मिर्जापुर: हर कामयाब शख्स के पीछे उसकी कठिन परिश्रम और मेहनत छुपी होती है, जो उसे समय के साथ तराशने का काम करती है और उसकी लगन उसे मंजिल तक पहुंचाती है. खैर, आज हम एक ऐसे शख्सियत के बारे में बात करेंगे, जो गांव की पगडंडियों पर बकरी हांककर IAS बन गया. ये आईएएस ऑफिसर इन दिनों अपने सोशल मीडिया पर किए एक इमोशनल पोस्ट को लेकर खासा चर्चा में है. इस आईएएस अधिकारी ने अपने बचपन की एक ऐसी कहानी शेयर की, जिसे पढ़कर लोग इमोशनल हो गए. उनके ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने उनकी प्रशंसा भी की. आईएएस राम प्रकाश ने बताया कि 2018 में छठे प्रयास में वो आईएएस की परीक्षा क्रैक करने में सफल हुए थे.
उनकी शुरुआती पढ़ाई वाराणसी से हुई थी. वहीं वो अपने बचपन की यादों वो शेयर करते हुए लिखते हैं कि जून, 2003 में हम 5-6 लोग बकरियां चराने गए थे. वहीं पर आम के पेड़ की डाल पर झूला झूल रहे थे. अचानक से डाल टूट गई. किसी को चोट तो नहीं लगी, लेकिन मार खाने से बचने के लिए हम लोग मिलकर पेड़ की डाल ही उठा लाए थे, जिससे पता ही न चले कि डाल टूटी है या नहीं. मूल रूप से मिर्जापुर के जमुआ बाजार के निवासी आईएएस राम प्रकाश अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं कि अक्सर पढ़ाई के बाद बकरी चराने जाना भी उनके रूटीन में शामिल था. गांव में हर दिन स्कूल के बाद वो बकरी चराने जाते थे, क्योंकि पढ़ाई और बकरी चराना ये दोनों ही एक साथ चलता रहा. ये कोई एक दिन की बात नहीं थी, बल्कि ये रोजमर्रा का काम हो गया था.