जयपुर :जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. अशोक पानगड़िया का शुक्रवार को निधन हो गया. वह कोरोना वायरस संक्रमण और संक्रमण के बाद की जटिलताओं से पीड़ित थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आदि ने डॉ. पनगडिया के निधन पर संवेदना व्यक्त की है.
71 वर्षीय पानगड़िया एक निजी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे. पिछले दो दिनों से उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था. उनके परिजन उन्हें शुक्रवार को घर ले गये थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'डॉ. अशोक पानगड़िया ने एक उत्कृष्ट न्यूरोलॉजिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई. चिकित्सा क्षेत्र में उनके अग्रणी कार्य से डॉक्टरों और शोधकर्ताओं की पीढ़ियों को लाभ होगा. उनके निधन से दुखी हूं. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं.'
ये भी पढ़ें :असम सीएम के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान का विहिप ने किया समर्थन