दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस्लामी विद्वान और 'रहमानी 30' के संस्थापक वली रहमानी का निधन - ए शरिया के प्रमुख वली रहमानी

विख्यात इस्लामी विद्वान और इमारत ए शरिया के प्रमुख वली रहमानी का आज निधन हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रहमानी के बेटे को फोन कर संवेदना जताई. रहमानी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक किया जाएगा.

विख्यात इस्लामी विद्वान
विख्यात इस्लामी विद्वान

By

Published : Apr 3, 2021, 8:15 PM IST

पटना : विख्यात इस्लामी विद्वान और इमारत ए शरिया के प्रमुख वली रहमानी का शनिवार को निधन हो गया. कोविड-19 की पुष्टि के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रहमानी 78 वर्ष के थे और बिहार के मुंगेर जिले के निवासी थे.

वह एक बार राज्य विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके थे. रहमानी जिस अस्पताल में भर्ती थे उसके निदेशकों में से एक डॉ. अब्दुल हई ने बताया कि उन्हें तीन-चार दिन पहले भर्ती किया गया था. संक्रमण की पुष्टि होने से एक सप्ताह से भी कम वक्त पहले उन्होंने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रहमानी के बेटे को फोन कर संवेदना जताई और कहा कि रहमानी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक किया जाएगा.

दिवंगत इस्लामी विद्वान के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को मुंगेर स्थित उनके मूल निवास स्थान में रविवार को दफन किया जाएगा. रहमानी की तमाम उपलब्धियों में से एक ‘रहमानी 30’ नामक संस्थान की स्थापना है जहां मुफ्त में कोचिंग दी जाती है.

पढ़ें : पद्म भूषण दर्शन लाल जैन का निधन, सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर जताया शोक

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी ट्वीट कर अपने पूर्व महासचिव रहमानी के निधन की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details