जयपुर :लोकसभा संसद में सत्र के दौरान जयपुर की पूर्व महारानी गायत्री देवी को जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 'शीशे की गुड़िया' कहा तो दोनों के बीच चल रही अदावत सियासी गलियारों तक पहुंच गई. जाने माने लेखक खुशवंत सिंह ने भी अपनी किताब इस बात का जिक्र किया था. एक ही स्कूल में पढ़ने वालीं देश की सबसे ताकतवर महिला इंदिरा गांधी और दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब पाने वाली पूर्व महारानी गायत्री देवी के बीच अदावत का ही नतीजा था आयकर विभाग का छापा और जयपुर के किले पर फौज की चढ़ाई.
किवंदती है कि मुगल राज में रक्षा मंत्री का दर्जा प्राप्त तत्कालीन महाराजा मानसिंह के पास एक बड़ा खजाना था, जिसे उन्होंने किले में ही गुप्त स्थानों पर छिपाया गया था. गायत्री देवी ने जब देश में आपाताकाल (Emergency) को लेकर इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की आलोचना की तो इसकी कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ी. नाराज इंदिरा गांधी ने जयपुर की पूर्व रियासत पर आयकर विभाग की टीम को छापा मारने भेजा. जिसमें आयकर विभाग को करोड़ों का खजाना हाथ लगा और इसे जब्त करने के लिए सेना को एक गुप्त ऑपरेशन पर भेजा गया.
गायत्री देवी की किताब में है पूरे घटनाक्रम का जिक्र
इस घटनाक्रम की असली कहानी क्या है इसको लेकर पूर्व महारानी गायत्री देवी ने अपनी किताब 'A princess Remembers' में जिक्र किया है. किताब में लिखे तथ्यों के अनुसार ये घटनाक्रम इमरजेंसी से करीब 4 माह पूर्व 11 फरवरी 1975 को शुरू हुआ था. तब आयकर विभाग ने पहली बार जयपुर के नाहरगढ़ किले पर दस्तक दी थी. इस कार्रवाई के दौरान खुद गायत्री देवी को भी किले से बाहर नहीं निकलने दिया गया. किले के हर महल, गुप्त स्थलों, मोती डूंगरी और आमेर महल में भी इनकम टैक्स अफसरों ने छानबीन करना शुरू कर दिया. इसके बाद सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस और उनके दिल्ली स्थित सांसद आवास पर भी छापा मारा गया. इस कार्रवाई के दो दिन बाद यानी 13 फरवरी को जयगढ़ फोर्ट में कई हफ्तों तक छानबीन की गई. देश की चर्चित हस्ती गायत्री देवी के किले पर छापामारी की खबर उन दिनों अखबारों की सुर्खियां बनीं.