लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को शाम 6:20 पर जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या ने अपने निर्धारित समय पर वाराणसी के लिए उड़ान भरी. हालांकि विमान लखनऊ का चक्कर लगाते हुए फिर से लखनऊ एयरपोर्ट पर उतर लिया गया. विमान में तकनीकि खराबी की जानकारी मिलते ही विमान यात्रियों की इंडिगो कर्मचारियों से नोकझोंक भी हुई. हालांकि समय रहते यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया. यात्रियों में केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय भी शामिल थे. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी.
लखनऊ से वाराणसी जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6E7741 बुधवार को लखनऊ से अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण आगे की उड़ान नहीं भर सकी. लखनऊ में चक्कर लगाने के बाद वापस लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी. इस दौरान सभी विमान यात्रियों को सकुशल उतार लिया गया. विमान में तकनीकी खराबी होने की जानकारी मिलने पर यात्रियों तथा इंडिगो स्टाफ के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही. बाद में इंडिगो एयरलाइंस के सीनियर कर्मचारियों के समझाने बुझाने पर यात्री शांत हुए. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार इंडिगो के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे लखनऊ एयरपोर्ट पर वापस उतार दिया काफी देर तक विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा.