नई दिल्ली : कड़ाके की सर्दी के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक इंटरनेशनल फ़्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, पेरिस के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट की आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट AI143 को अचानक रास्ते से वापस लौटना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी. इस फ्लाइट में 210 हवाई यात्री सवार थे.
बुधवार दोपहर 1.30 बजे फ्लाइट ने पेरिस के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी आने के कारण लगभग एक घंटे के अंदर इसे वापस लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि विमान में फ्लैप की दिक्कत आ गई थी. फ्लैप विमान का एक अहम हिस्सा होता है, इसके जरिए लैंडिंग एयरस्पीड को कंट्रोल किया जाता है. अगर इनमें तकनीकी खराबी आ जाए तो लैंडिंग एयरस्पीड ज्यादा हो जाती है. फ्लैप की वजह से क्या दिक्कत आई, ये अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है.
इमरजेंसी लेंडिंग की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट के पास अस्पताल, फायर विभाग और सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था. इमरजेंसी लैंडिंग के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के एक हिस्से को बंद कर दिया गया था. आईजीआई एयरपोर्ट जिला डीसीपी रवि कुमार सिंह ने इमरजेंसी लैंडिंग करवाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पेरिस जा रही फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग कराइ गई. हालांकि, जिला डीसीपी ने यह नहीं बताया कि जब जांच के बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी थी, तो अचानक इतनी बड़ी खामी कैसे आ गई.