पटना: जैसे ही पटना हवाई अड्डे से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2443 दिल्ली के लिए उड़ान भरी, महज 10 मिनट के अंदर एयर होस्टेस ने होश उड़ा देने वाला अनाउंस किया ''हम इमरजेंसी लैंडिंग करने वाले हैं. सभी यात्री अपनी सीट पर बने रहें और कुर्सी की पेटी बांधे रखें. इमरजेंसी लैंडिग के वक्त कुर्सी पर आगे की ओर झुक जाएं.'' ये शब्द सुनते ही प्लेन के अंदर बैठे यात्रियों के माथे पर पसीने छूट गए. हर यात्री डर और भय से भर गया था. सभी को एक बार लगा कि अब जान नहीं बचेगी, ये उनकी आखिरी यात्रा है..!
ये भी पढ़ें-Indigo Flight Emergency Landing: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली जा रही फ्लाइट में सवार थे 181 यात्री
पटना में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग: अगले ही पल प्लेन उड़ा रहे पायलट की आवाज केबिन में गूंज उठती है- ''एयर टर्बुलेंस और तकनीकि खराबी की वजह से हम पटना वापस लौट रहे हैं और इमरजेंसी लैंडिंग करेंगे.''घोषणा से पहले किसी यात्री ने इसकी कल्पना भी नहीं की थी. इंडिगो की फ्लाइट में 181 यात्री सवार थे और सबकी धड़कनें बढ़ीं हुई थीं. गनीमत ये रही कि पायलट की सूझबूझ और समय पर लिए गए फैसले की वजह से न सिर्फ हादसा होने से बच गया, बल्कि कई यात्रियों की जान भी बच गई.
सुरक्षित लैंडिंग पर पायलट का किया शुक्रिया : इमरजेंसी लेंडिग के बाद एक यात्री ने प्लेन के अंदर ही वीडियो बनाकर पायलट को शुक्रिया कहा. उन्होंने इमरजेंसी लैंडिंग का एक्सपीरियंस साझा करते हुए कहा कि''जैसे ही लैंडिंग हुई, रनवे पर प्लेन के टचडाउन होते ही, एक तगड़ा झटका लगा, बावजूद इसके हमारा प्लेन डगमगाया नहीं और पलक झपकते ही सफलता के साथ हमारा हवाई जहाज पटना एयरपोर्ट के रनवे पर दौड़ रहा था. हर किसी को यकीन हो गया कि अब जान बच गई.''
ये सुनते ही खुशी से झूम उठे यात्री.. : प्लेन में बैठा हर यात्री आंखें मीचकर, आगे की ओर झुककर बैठा था, तभी केबिन में एक आवाज गूंजती है, ''हम रनवे पर सुरक्षित लैंडिंग कर चुके हैं.''ये वही पायलट थे जिन्होंने 10 हजार फीट की ऊंचाई पर अनाउंस किया था कि 'हम इमरजेंसी लैंडिंग करने वाले हैं'. फिर अगले ही पल एयर होस्टेस ने उद्घोष किया कि ''जब तक प्लेन रुक न जाए अपनी कुर्सी की पेटी बांधकर रखें. और सीधे बैठ जाएं, हम लैंड कर चुके हैं.''
'मिला नया जीवनदान' : इन दोनों घोषणाओं को सुनकर यात्रियों को लगा कि जैसे उन्हें नया जीवन मिल गया हो. यात्री अनिल सिन्हा ने बताया कि उन्होंने ''दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट ली थी, लेकिन 10 मिनट की उड़ान भरते ही चौंकाने वाला अनाउंसमेंट सुनकर सबके पैरों तले की जमीन खिसक गई. उन्होंने कहा कि बस या ट्रेन होती तो रुक भी जाती लेकिन इतनी ऊंचाई से....'' ये कहते ही उनका गला रुंध जाता है... फैमिली की याद आते ही आंखें डबडबा जातीं हैं. इस वाकये के चलते उन्होंने अपनी दिल्ली यात्रा केंसिल कर दी.