नई दिल्ली: दिल्ली से बागडोगरा जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान में उड़ान के बाद हाइड्रोलिक में खराबी गई. इसके बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस दौरान विमान में सवार सभी 231 यात्री और 6 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया. करीब दो घंटे बाद उसमें सवार सभी यात्रियों को दूसरे विमान से बागडोगरा भेजा गया. इस दौरान यात्रियों को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार, आईजीआई टर्मिनल 1 से संचालित इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 6ई-6282 ने शनिवार दोपहर 2.10 बजे दिल्ली से बागडोगरा के लिए उड़ान भरी थी. उड़ाने के कुछ देर बाद ही विमान के कप्तान को विमान के हाइड्रोलिक में तकनीकी खराबी होने की जानकारी मिली. इसके बाद कप्तान दिल्ली एटीसी से संपर्क कर विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की मांग की.