रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. हेलीकॉप्टर ट्रांस भारत कंपनी का है. केदारनाथ में खराब मौसम में उड़ान भरने के चलते हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है.केदारनाथ धाम में मौसम बदल रहा है. केदारनाथ में कोहरा छाया हुआ है. इसके बाद भी ट्रांस भारत के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी. जिसके कुछ देर बाद केदारनाथ पुराने पैदल मार्ग पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.ट्रांस भारत कंपनी का ये हेलीकॉप्टर 5 तीर्थ यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था. ट्रांस भारत कंपनी के हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी से उड़ान भरी. जिसके कुछ देर बाद खराब मौसम और एहतियात को देखते हुए हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है.
दरअसल, गुप्तकाशी से ट्रांस भारत एविएशन के हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी. केदारनाथ में हेलीपैड से कुछ पहले अचानक मौसम खराब हो गया. देखते ही देखते रामबाड़ा से लेकर केदारनाथ धाम तक धुंध छा गई. विजिबिलिटी ना के बराबर हो गई. पायलट ने आनन-फानन में सूझबूझ दिखाते हुए केदारनाथ धाम के पुराने यात्रा मार्ग पर गरुड़चट्टी के निकट हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग करवा दी. पैदल रास्ता काफी चैड़ा है. जिसके कारण हेलीकॉप्टर सुरक्षित लैंड हो पाया. हेलीकॉप्टर में पायलट सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं.