दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डेली हेलीकॉप्टर सेवा में आई तकनीकी खराबी, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर इमरजेंसी लैंडिंग - Emergency landing at Chinyalisaur airstrip

Emergency landing at Chinyalisaur airstrip चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर डेली हेलीकॉप्टर सेवा की आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई. डेली हेलीकॉप्टर सेवा में घटना के वक्त पायलट समेत 3 लोग सवार थे.

Chinyalisaur Airstrip
चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Aug 18, 2023, 5:21 PM IST

उत्तरकाशी: सहस्त्रधारा देहरादून से गौचर के लिए उड़े डेली हेलीकॉप्टर सेवा को तकनीकी खराबी के कारण चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. जिसमें पायलट सहित दो सवारियां मौजूद थीं. आपातकालीन लैंडिग के बाद सभी लोग सुरक्षित हैं. आपातकालीन लैंडिग के बाद गौचर की दोनों सवारियों को टैक्सी के माध्यम से देहरादून भेजा गया.

चिन्यालीसौड़ में डेली हेलीकॉप्टर सेवा की इमरजेंसी लैंडिंग: प्रभारी थानाध्यक्ष धरासू विनोद पंवार ने बताया सहस्त्रधारा देहरादून से उत्तरकाशी और गौचर के लिए डेली हेलीकॉप्टर सेवा ने उड़ान भरी थी. पहले यह हेलीकॉप्टर सेवा चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पहुंची. वहां हेलीकॉप्टर सेवा ने सफल लैंडिग की. जहां चिन्यालीसौड़ की सवारी को उतारा गया. उसके बाद हेलीकॉप्टर ने गौचर के लिए उड़ान भरी. जैसे ही हेली सेवा कुछ दूर हवा में उड़ी तो उसके पंखों में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. पंखे के कारण हेलीकॉप्टर टेल भी क्षतिग्रस्त हो गया.
पढ़ें-Exclusive: फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ के घर में घुसा बारिश का पानी, डूब गई कारें, ऐसे हुई निकासी

दुर्घटना की आशंका के कारण की इमरजेंसी लैंडिंग: दुर्घटना की आशंका को देखते हुए पायलट ने हेलीकॉप्टर की वापसी की. जिसके बाद चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई. उसके बाद हेलीकॉप्टर में सवार गौचर की दो सवारियों को टैक्सी के माध्यम से देहरादून भेजा गया.
पढ़ें-कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने टाउन प्लानर ऑफिस में मारा छापा, गायब मिले संयुक्त निदेशक से मांगा जवाब

बता दें इन दिनों उत्तराखंड में जमकर बारिश हो रही है. जिसके कारण लगातार मौसम खराब हो रहा है. खराब मौसम के कारण भी हेलीकॉप्टर सेवा के संचालन में दिक्कतें आ रही है. आज आसमान साफ होने के बाद डेली हेलीकॉप्टर सेवा ने उड़ान भरी थी, मगर तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर की चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details