दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Emergency Landing Of airplane: काठमांडू जा रहे विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग - Emergency landing of plane in Lucknow

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर मौसम खराब हो जाने के कारण काठमांडू जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 26, 2023, 10:38 PM IST

लखनऊ:रविवार शाम काठमांडू (नेपाल) का मौसम अचानक खराब हो जाने से वहां की विमान सेवाएं प्रभावित हो गईं. इसके कारण दिल्ली से काठमांडू जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को डायवर्ट कर राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतारा गया. कुछ देर बाद काठमांडू का मौसम ठीक होने पर दोनों उड़ानों को यहां से काठमांडू के लिए रवाना किया गया.

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट प्रवक्ता के मुताबिक रविवार शाम काठमांडू का मौसम अचानक खराब हो गया. इसके कारण वहां की विजिबिलिटी कम हो गई. विजिबिलिटी कम होने की वजह से विमानों की लैंडिंग में दिक्कत आने लगी. शाम के समय दिल्ली से काठमांडू जा रहे विस्तारा एयरलाइंस की उड़ान (यूके 155) को शाम 5:30 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर डाइवर्ट कर उतारा गया. इसी तरह दिल्ली से ही काठमांडू जाने वाली इंडिगो उड़ान (6ई 33) को भी शाम 6 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतारा गया. बाद में मौसम ठीक होने पर दोनों उड़ानों को काठमांडू के लिए रवाना कर दिया गया.

इससे पहले भी दिल्ली में बुधवार को अचानक मौसम खराब हो जाने के कारण चार उड़ानों को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट डाइवर्ट कर दिया गया. बाद में मौसम ठीक होने पर उन्हें दिल्ली रवाना कर दिया गया. एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो सुबह करीब 10 बजे दिल्ली में अचानक मौसम खराब हो गया. सुबह लगभग 10 बजे मौसम खराब होने के कारण इस बीच अलग-अलग शहरों से दिल्ली जा रही उड़ानों को डायवर्ट कर लखनऊ भेज दिया गया.

यह भी पढे़ं:बिजनौर के खेत में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, देखिए Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details