जालोर.जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के पादरली गांव के एक खेत में सोमवार की शाम को तकनीकी खराबी के कारण सेना के हेलीकॉप्टर को उतारना पड़ा. जानकारी के अनुसार जोधपुर से सेना का एक हेलीकॉप्टर आबूरोड के लिए जा रहा था. शाम करीब साढ़े 4 बजे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसे आपातकाल के रूप में जालोर जिले के पादरली गांव के कुइयासिंह पुत्र केसरसिंह राजपूत के खेत में लैंडिंग करवानी पड़ी.
किसान ने बताया कि उसने खेत में गेहूं की बुवाई की हुई है. शाम को अचानक हेलीकॉप्टर को नीचे आते देखकर चौक गए, लेकिन पायलट से हेलीकॉप्टर को सुरक्षित रूप से उतार दिया. इसमें पायलट समेत तीन लोग शामिल थे. लैंडिंग के बाद पायलट ने सेना के तकनीकी अधिकारियों को सूचित किया. वहीं, खेत में उतरे हेलीकॉप्टर को देखकर भीड़ इकट्ठा हो गई.