तिरुवनंतपुरम: कालीकट-दम्मम एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान जिसने कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दम्मम के लिए उड़ान भरी थी, तकनीकी खराबी के कारण तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारी गई. टेक-ऑफ के दौरान पिछला हिस्सा रनवे से टकराने के बाद हाइड्रोलिक फेल होने के कारण फ्लाइट की तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि खराबी को ठीक करने के बाद फ्लाइट को रवाना कर दिया गया.
आईएक्स 385 कालीकट-दम्मम एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान कोझिकोड से दम्मम के लिए 9.34 बजे रवाना हुई थी. तकनीकी खराबी देखने के बाद फ्लाइट ने इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी और कालीकट एयरपोर्ट पर ही उतरने का फैसला किया. इस दौरान फ्लाइट काफी देर तक एयरपोर्ट के चक्कर लगाती रही. बाद में कड़ी सुरक्षा वाले तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उसे उतारने की अनुमति दी गई.
जानकारी के अनुसार फ्लाइट में 176 यात्री और 6 केबिन क्रू सवार थे. तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर लैंडिंग की अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में इसे बदलकर 12 बजकर 15 मिनट कर दिया गया. फ्लाइट ठीक 12.15 बजे सुरक्षित लैंड हुई. एक आपातकालीन लैंडिंग के दौरान जोखिम को स्वीकार करते हुए फ्लाइट ने ईंधन खत्म करने के लिए लंबे समय तक हवाई अड्डे और समुद्र के ऊपर से उड़ान भरी.
पढ़ें:AI To Operate Ferry Flight : एअर इंडिया भेजेगी स्टॉकहोम में फंसे यात्रियों को लाने के लिए विशेष उड़ान
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. एअर इंडिया ने इस घटना पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. यहां सवाल यह उठ रहा है कि क्या तकनीकी समस्या का समाधान होने के बाद वही उड़ान यात्रियों को दम्मम ले लाएगी.