पटना :बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर में तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के चिनूक हेलीकॉप्टर (Chinook Helicopter) की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी है. वायु सेना में सवार करीब 20 अधिकारी और जवान सुरक्षित हैं.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर के पंखे में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण और चिंगारी निकलने के बाद आनन-फानन में इसे मानिकपुर उच्च विद्यालय के मैदान में उतारा गया.
जानकारी के मुताबिक वायुसेना का हेलीकॉप्टर इलाहाबाद से बिहटा एयरफोर्स स्टेशन जा रहा था. इसी बीच इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि, हेलीकॉप्टर में सवार वायु सेना के सभी अधिकारी सुरक्षित हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर राजपुर थाने के अवर निरीक्षक ताज मोहम्मद और पुलिस टीम पहुंच गई. सभी अधिकारियों को स्थानीय विद्यालय के कमरों में ठहराया गया है.