अहमदाबाद: डीजीसीए ने रविवार को एक आधिकारिक बयान में जानकारी दी कि सूरत से दिल्ली-बाउंड इंडिगो विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि विमान से पक्षी के टकराने के बाद इस विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है. नागरिक विमानन महानिदेशालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि 26.02.2023 को इंडिगो ए320 एयरक्राफ्ट VT-IZI ऑपरेटिंग फ्लाइट 6E-646 (सूरत-दिल्ली) से सूरत में टेकऑफ के दौरान एक पक्षी टकरा गया.
डीजीसीए ने अपने बयान में कहा कि जिसके बाद अहमदाबाद के लिए विमान को डायवर्ट किया गया था. इसमें एन1 वाइब्रेशन 4.7 यूनिट था. इस घटना के बाद विमान अहमदाबाद में सुरक्षित रूप से उतर लिया गया. डीजीसीए के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जमीनी निरीक्षण के दौरान विमान के इंजन फैन ब्लेड की खराबी मिली है. बयान में कहा गया था कि जमीनी निरीक्षण के दौरान विमान के नंबर 2 इंजन फैन ब्लेड को नुकसान हुआ है. इस विमान को बाद में अधिकारियों द्वारा 'एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड' (AOG) घोषित कर दिया.