दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीलगिरि में आदमखोर बाघ T23 पर काबू पाया गया - तमिलनाडु के नीलगिरि

तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में आदमखोर बाघ कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार शिकंजे में आ गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह बाघ गुडालुर तथा मसीनागुडी में चार लोगों की जान लेने के बाद ग्रामीणों के लिये सिरदर्द बन गया था.

नीलगिरि में आदमखोर बाघ T23 पर काबू पाया गया
नीलगिरि में आदमखोर बाघ T23 पर काबू पाया गया

By

Published : Oct 15, 2021, 7:04 PM IST

चेन्नई :तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में आदमखोर बाघ कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार शिकंजे में आ गया है. वन अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह बाघ गुडालुर तथा मसीनागुडी में चार लोगों की जान लेने के बाद ग्रामीणों के लिये सिरदर्द बन गया था.

हाल में में इसने 85 वर्षीय व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था. इसके अलावा यह 20 से अधिक पशुओं को भी मार चुका था. उन्होंने कहा कि वे 25 सितंबर से इसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे.

बताया जा रहा है कि बाघ अब तक कुल चार लोगों की जान ले चुका है.

नीलगिरि में आदमखोर बाघ T23 पर काबू पाया गया

अधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार को उसके ठिकाने के बारे में पता चलने के बाद वे और एक मेडिकल टीम मसीनागुड़ी-तेपाकड्डु रोड पर पहुंची और रात दस बजे बाघ पर ट्रैंक्विलाइजर डॉर्ट (बेहोशी की दवा) का निशाना लगाया गया, फिर भी वह चकमा दे गया.

पढ़ें - YSRTP के प्रवक्ता ने बिल्ली का बच्चा समझ कर गोद में उठाया तेंदुए का शावक

इसके बाद 50 अधिकारियों का समूह कूटुपुरा पहुंचा तो बाघ को एक झाड़ी में देखा गया. इसके बाद फिर से उसपर सटीक निशाना लगाया गया. जब यह सुनिश्चित हो गया कि बाघ बेहोश हो गया है, तो अधिकारियों ने उसे पिंजरे में कैद कर लिया और अब आगे की कार्रवाई के लिये निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details