नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने ट्विटर के सीईओ के रूप में पदभार संभालते ही बड़ा झटका दिया है. एलन मस्क ने संकेत दिए हैं कि कंपनी जल्द ही ब्लू टिक के लिए उपयोगकर्ताओं से शुल्क लेगी. रिपोर्ट के अनुसार ब्लू टिक ट्विटर ब्लू मेंबर्स तक ही सीमित होगा. इस पर भारत के आईटी मंत्री का बयान भी सामने आया है. आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने इसकी पुष्टि नहीं की है (Not confirmed by Twitter).
हर माह 1600 रुपये लेने की तैयारी :दरअसल ट्विटर अपनी उपयोगकर्ता सत्यापन प्रक्रिया को संशोधित करेगा. कंपनी कथित तौर पर ब्लू टिक फीस को बढ़ाकर 19.99 डॉलर (करीब 1,600 रुपये) करने की योजना बना रही है. इसके अलावा जो उपयोगकर्ता पहले से सत्यापित हैं, उन्हें अपने प्रोफ़ाइल पर ब्लू टिक रखने के लिए ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेने के लिए 90 दिनों का समय मिलेगा. यह स्पष्ट नहीं है कि सत्यापन प्रक्रिया को अधिक सख्त या उदार बनाने के लिए ट्विटर नियमों में बदलाव करेगा या नहीं.
हालांकि टेस्ला इंक के सीईओ ने इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है. प्रौद्योगिकी न्यूज़लेटर 'प्लेटफ़ॉर्मर' के मुताबिक यह संभावना है कि सत्यापन ट्विटर ब्लू का हिस्सा बन जाएगा. ट्विटर ब्लू को पिछले साल जून में प्लेटफॉर्म की पहली सदस्यता सेवा के रूप में लॉन्च किया गया था, जो मासिक सदस्यता के आधार पर 'प्रीमियम सुविधाओं तक विशेष पहुंच' प्रदान करती है. इस सुविधा वाले यूजर्स ट्वीट संपादित करने की सुविधा भी मिलती है.
आईटी मंत्री ने कही ये बात :ट्विटर द्वारा सत्यापन के बाद जारी किए जाने वाले बैज 'ब्लू टिक' के लिए प्रति माह 20 अमेरिकी डॉलर का शुल्क लेने की खबरों पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने इसकी पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा कि इसपर कोई भी टिप्पणी ट्विटर से वास्तविक स्थिति जानने के बाद ही की जा सकती है.