हैदराबाद / सैन फ्रांसिस्को :टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर के निदेशक मंडल में शामिल नहीं (Elon Musk not in Twitter board of directors) होंगे. बता दें कि मस्क ट्विटर में सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं, और इस आधार पर पहले घोषणा की गई थी कि वे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होंगे. अरबपति एलन मस्क ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक हैं, लेकिन सोमवार को नाटकीय घटनाक्रम में ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कहा कि एलन मस्क ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल नहीं होंगे. छह दिन पहले ट्विटर निदेशक मंडल में मस्क का स्वागत करने वाले पराग अग्रवाल ने ताजा बयान में मस्क का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल नहीं होना ट्विटर के हित में बताया है. पढ़िए ट्विटर से जुड़े किन बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं एलन मस्क.
दरअसल, सोमवार को पराग अग्रवाल का ट्वीट उन घटनाओं के बाद सामने आया जिसमें मस्क ने ट्विटर पर संभावित बदलावों का सुझाव दिया था. उन्होंने ट्विटर को को विज्ञापन-मुक्त बनाने का सजेशन दिया था. हालांकि, यह भी दिलचस्प है कि वर्ष 2021 में ट्विटर के राजस्व का लगभग 90% विज्ञापनों से आया था. खबरों के मुताबिक ट्विटर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में एलन मस्क की नियुक्ति आधिकारिक तौर पर 9 अप्रैल से प्रभावी होनी थी, लेकिन एलन मस्क ने उसी सुबह यह कहा था कि वे ट्विटर के निदेशक मंडल में शामिल नहीं होंगे.
आगे बढ़ने का सबसे सही रास्ता : इसके बाद ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने मूल रूप से टेस्ला के कर्मचारियों को भेजे गए एक रीपोस्टेड नोट में लिखा कि यह फैसला सर्वोत्तम नतीजों के लिए है, उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है. पराग अग्रवाल ने मस्क के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में न शामिल होने के फैसले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया, हालांकि उन्होंने एक प्रमुख संकेत जरूर छोड़ा. उन्होंने लिखा, ट्विटर बोर्ड का मानना था कि एलन मस्क कंपनी (ट्विटर) के सहायक के रूप में माने जाते हैं, उन्हें सभी बोर्ड के सदस्यों की तरह, कंपनी और हमारे सभी शेयरधारकों के सर्वोत्तम हित में कार्य करना है. ऐसे में आगे बढ़ने का सबसे अच्छा रास्ता यही था.
एलन मस्क के ट्वीट पर बड़ी संख्या में लाइक्स : बता दें कि रविवार रात 9:30 बजे एलन मस्क ने गोल आंखों वाले चेहरे और मुंह पर हाथ रखकर इमोजी ट्वीट किया था. इस प्रतीक का उपयोग अक्सर शर्मिंदगी या हंसी का सुझाव देने के लिए किया जाता है. कभी-कभी उफ़ के अर्थ में भी इस इमोजी (connotation of Oops) का प्रयोग होता है. हालांकि, उनके इस ट्वीट से स्पष्ट नहीं था कि मस्क वास्तव में कहना क्या चाह रहे हैं ? उन्होंने इसके बारे में विस्तार से बताया भी नहीं. इसके अलावा कुछ अन्य ट्वीट में भी मस्क रोचक प्रतिक्रियाएं देते दिखते हैं. सात अप्रैल के ट्वीट में मस्क ने एक मीम ट्वीट की. इसमें किसी यूजर ने उन्हें सिगरेट पीते दिखाया और लिखा कि ट्विटर की अगली बोर्ड मीटिंग में कुछ ऐसे हालात होंगे. मस्क ने बिना कुछ लिखे कैप्शन के साथ अपनी यह मीम ट्वीट कर दी. इसे 1.1 मिलियन लोगों ने पसंद किया.
6 दिन पहले बोले पराग, ट्विटर बोर्ड में मस्क की जरूरत : गौरतलब है कि मस्क की ट्विटर टाइमलाइन देखने पर ऐसा लगता है कि उनके सुझाव ट्विटर से पहले से जुड़े लोगों को सहजता से स्वीकार्य नहीं थे. खुद पराग अग्रवाल के बयान में भी यह संकेत मिलता है कि मस्क को ट्विटर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल न करना ट्विटर शेयरधारकों के हित में है. इससे पहले पराग अग्रवाल ने विगत 5 अप्रैल को कहा था कि वे एलन मस्क को ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में नियुक्त करने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा था कि उनके साथ हुई बातचीत से वे आश्व्सत हैं कि मस्क के ट्विटर निदेशक मंडल में आने पर काफी लाभ मिलेगा. बकौल पराग अग्रवाल, एलन मस्क पैशनेट होने के अलावा सेवाओं के मुखर आलोचक भी हैं. इस कारण ट्विटर निदेशक मंडल में उनकी जरुरत भी है.
ट्विटर हेडक्वार्टर को शेल्टर बनाने का सुझाव : मस्क ने 10 अप्रैल को अपने ट्विटर पर पोल पोस्ट किया, इसमें लिखा गया कि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के हेडक्वार्टर को बेघर लोगों के आश्रय के रूप में बदल देना चाहिए. इस पोल में 19 लाख से अधिक लोगों ने वोटिंग की और 91 फीसद लोगों ने मस्क का समर्थन किया था. टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली (Tesla Owners Silicon Valley) नाम के एक ट्विटर हैंडल (@teslaownersSV) पर लिखा गया, एलन मस्क अपने ट्वीट के माध्यम से ट्विटर में फीचर्स ऐड करने का काम कर रहे हैं. इस पर मस्क ने जवाब दिया कि वे अपने विचार के प्रति गंभीर हैं.