दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्या पराग का सिरदर्द बनने वाले थे एलन मस्क ? दे चुके हैं ट्विटर मुख्यालय को शेल्टर बनाने जैसे सुझाव - elon musk parag agarwal

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agrawal) ने कहा है कि टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने ट्विटर पर एक विस्तृत बयान जारी किया. बता दें कि एलन मस्क ट्विटर में सबसे बड़े शेयरधारक हैं. इस नाटकीय घटनाक्रम के बीच एलनमस्क की ट्विटर टाइमलाइन पर रोचक कमेंट और ट्वीट पढ़े जा सकते हैं. इनसे संकेत मिलते हैं कि सबसे बड़े शेयरहोल्डर होने के कारण एलन मस्क ट्विटर में ऐसे बदलाव की वकालत करते दिखे जो इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से पहले से जुड़े लोगों को सहजता से स्वीकार नहीं है. खुद पराग अग्रवाल के ट्वीट से भी ऐसा लगता है कि टकराव रोकने के लिए मस्क को निदेशक मंडल में शामिल नहीं किया गया है. पढ़िए रिपोर्ट

elon musk parag agarwal
एलन मस्क पराग अग्रवाल

By

Published : Apr 11, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 2:28 PM IST

हैदराबाद / सैन फ्रांसिस्को :टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर के निदेशक मंडल में शामिल नहीं (Elon Musk not in Twitter board of directors) होंगे. बता दें कि मस्क ट्विटर में सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं, और इस आधार पर पहले घोषणा की गई थी कि वे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होंगे. अरबपति एलन मस्क ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक हैं, लेकिन सोमवार को नाटकीय घटनाक्रम में ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कहा कि एलन मस्क ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल नहीं होंगे. छह दिन पहले ट्विटर निदेशक मंडल में मस्क का स्वागत करने वाले पराग अग्रवाल ने ताजा बयान में मस्क का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल नहीं होना ट्विटर के हित में बताया है. पढ़िए ट्विटर से जुड़े किन बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं एलन मस्क.

दरअसल, सोमवार को पराग अग्रवाल का ट्वीट उन घटनाओं के बाद सामने आया जिसमें मस्क ने ट्विटर पर संभावित बदलावों का सुझाव दिया था. उन्होंने ट्विटर को को विज्ञापन-मुक्त बनाने का सजेशन दिया था. हालांकि, यह भी दिलचस्प है कि वर्ष 2021 में ट्विटर के राजस्व का लगभग 90% विज्ञापनों से आया था. खबरों के मुताबिक ट्विटर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में एलन मस्क की नियुक्ति आधिकारिक तौर पर 9 अप्रैल से प्रभावी होनी थी, लेकिन एलन मस्क ने उसी सुबह यह कहा था कि वे ट्विटर के निदेशक मंडल में शामिल नहीं होंगे.

आगे बढ़ने का सबसे सही रास्ता : इसके बाद ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने मूल रूप से टेस्ला के कर्मचारियों को भेजे गए एक रीपोस्टेड नोट में लिखा कि यह फैसला सर्वोत्तम नतीजों के लिए है, उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है. पराग अग्रवाल ने मस्क के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में न शामिल होने के फैसले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया, हालांकि उन्होंने एक प्रमुख संकेत जरूर छोड़ा. उन्होंने लिखा, ट्विटर बोर्ड का मानना ​​​​था कि एलन मस्क कंपनी (ट्विटर) के सहायक के रूप में माने जाते हैं, उन्हें सभी बोर्ड के सदस्यों की तरह, कंपनी और हमारे सभी शेयरधारकों के सर्वोत्तम हित में कार्य करना है. ऐसे में आगे बढ़ने का सबसे अच्छा रास्ता यही था.

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल का ट्वीट

एलन मस्क के ट्वीट पर बड़ी संख्या में लाइक्स : बता दें कि रविवार रात 9:30 बजे एलन मस्क ने गोल आंखों वाले चेहरे और मुंह पर हाथ रखकर इमोजी ट्वीट किया था. इस प्रतीक का उपयोग अक्सर शर्मिंदगी या हंसी का सुझाव देने के लिए किया जाता है. कभी-कभी उफ़ के अर्थ में भी इस इमोजी (connotation of Oops) का प्रयोग होता है. हालांकि, उनके इस ट्वीट से स्पष्ट नहीं था कि मस्क वास्तव में कहना क्या चाह रहे हैं ? उन्होंने इसके बारे में विस्तार से बताया भी नहीं. इसके अलावा कुछ अन्य ट्वीट में भी मस्क रोचक प्रतिक्रियाएं देते दिखते हैं. सात अप्रैल के ट्वीट में मस्क ने एक मीम ट्वीट की. इसमें किसी यूजर ने उन्हें सिगरेट पीते दिखाया और लिखा कि ट्विटर की अगली बोर्ड मीटिंग में कुछ ऐसे हालात होंगे. मस्क ने बिना कुछ लिखे कैप्शन के साथ अपनी यह मीम ट्वीट कर दी. इसे 1.1 मिलियन लोगों ने पसंद किया.

ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने से पहले एलन मस्क का ट्वीट

6 दिन पहले बोले पराग, ट्विटर बोर्ड में मस्क की जरूरत : गौरतलब है कि मस्क की ट्विटर टाइमलाइन देखने पर ऐसा लगता है कि उनके सुझाव ट्विटर से पहले से जुड़े लोगों को सहजता से स्वीकार्य नहीं थे. खुद पराग अग्रवाल के बयान में भी यह संकेत मिलता है कि मस्क को ट्विटर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल न करना ट्विटर शेयरधारकों के हित में है. इससे पहले पराग अग्रवाल ने विगत 5 अप्रैल को कहा था कि वे एलन मस्क को ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में नियुक्त करने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा था कि उनके साथ हुई बातचीत से वे आश्व्सत हैं कि मस्क के ट्विटर निदेशक मंडल में आने पर काफी लाभ मिलेगा. बकौल पराग अग्रवाल, एलन मस्क पैशनेट होने के अलावा सेवाओं के मुखर आलोचक भी हैं. इस कारण ट्विटर निदेशक मंडल में उनकी जरुरत भी है.

मस्क को ट्विटर के निदेशक मंडल में शामिल करने के संबंध में पराग अग्रवाल का ट्वीट

ट्विटर हेडक्वार्टर को शेल्टर बनाने का सुझाव : मस्क ने 10 अप्रैल को अपने ट्विटर पर पोल पोस्ट किया, इसमें लिखा गया कि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के हेडक्वार्टर को बेघर लोगों के आश्रय के रूप में बदल देना चाहिए. इस पोल में 19 लाख से अधिक लोगों ने वोटिंग की और 91 फीसद लोगों ने मस्क का समर्थन किया था. टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली (Tesla Owners Silicon Valley) नाम के एक ट्विटर हैंडल (@teslaownersSV) पर लिखा गया, एलन मस्क अपने ट्वीट के माध्यम से ट्विटर में फीचर्स ऐड करने का काम कर रहे हैं. इस पर मस्क ने जवाब दिया कि वे अपने विचार के प्रति गंभीर हैं.

ट्विटर मुख्यालय को शेल्टर बनाने के संबंध में एलन मस्क का ट्वीट

ट्विटर में विकल्प को लेकर मस्क के सुझाव : इससे पहले कुछ अन्य ट्वीट में एलन मस्क ने ट्विटर से जुड़ने वाले लोगों के संबंध में बयान दिए थे. उन्होंने कहा था कि एक महीने में तीन अमेरिकी डॉलर का भुगतान कर ट्विटर ब्लू के लिए साइनअप करने वाले लोगों को ऑथेंटिकेशन चेकमार्क दिया जाना चाहिए. कुछ कमेंट के जवाब में एलन मस्क ने कहा कि पैसे लेने का फैसला यह सही अनुपात में होना चाहिए और स्थानीय करेंसी में भुगतान करने पर यह लोगों के लिए बोझ नहीं बनना चाहिए.

ट्विटर में बदलाव या नई पहल के संबंध में एलन मस्क के सिलसिलेवार ट्वीट

ट्विटर की स्पेलिंग में डब्लू मिटाने पर वोटिंग
ट्विटर की स्पेलिंग में में डब्लू मिटाने की बात को लेकर गत 10 अप्रैल को मस्क के ट्विटर पोल पर 3.35 लाख से अधिक लोगों ने वोट किए थे. मस्क की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके इस प्रस्ताव या पोल पर 22.2 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया था.

ट्विटर की स्पेलिंग से डब्लू मिटाने को लेकर एलन मस्क का ट्वीट

यह भी पढ़ें-एलन मस्क ने खरीदे ट्विटर के 9.2 फीसदी शेयर, 3 बिलियन डॉलर का किया निवेश

ट्विटर में एडिट बटन पर मस्क की राय
गत 6 अप्रैल को ट्विटर ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर लिखा कि एडिट बटन की मांग सभी लोग कर रहे हैं. ऐसे में ट्विटर स्पष्ट करना चाहता है कि इस फीचर पर गत एक साल से काम जारी है, इसके लिए उन्हें किसी वोटिंग या पोल से आइडिया नहीं मिला. ट्विटर ने एक अप्रैल को भी कहा था कि एडिट बटन के फीचर पर काम किया जा रहा है. बता दें कि मस्क ने पांच अप्रैल को एक ट्विटर पोल में सवाल किया था कि क्या यूजर्स एडिट बटन चाहते हैं. इस पोल पर 44.06 लाख से अधिक लोगों ने वोट किए थे. इसमें 73 फीसद से अधिक एडिट बटन देने के पक्ष में थे. दिलचस्प है कि एडिट का विकल्प न मिलने के कारण अगर कोई गलती पोस्ट होती है तो उसे डिलिट करना पड़ता है, या उसके साथ स्पष्टीकरण या सही तथ्य पोस्ट करना पड़ता है.

ट्विटर में एडिट बटन को लेकर ट्विटर का आधिकारिक बयान
मस्क के ट्विटर पोल के बाद एडिट बटन फीचर के संबंध में ट्विटर का आधिकारिक बयान
ट्विटर में एडिट बटन को लेकर एलन मस्क ने कराई वोटिंग

एलन मस्क खुद की मीम शेयर कर सुर्खियों में आए :एडिट बटन को लेकर एलन मस्क जो मीम शेयर किया है उसमें दिखाया गया है कि ट्विटर में एडिट बटन का फीचर ऐड होने के बाद राजस्व में बढ़ोतरी हो सकती है. इसी मीम में एलन मस्क (सांकेतिक) रूप से सबसे नीचे के हिस्से में किसी चीज को उठाते दिख रहे हैं. इसमें लिखा गया है कि जिप2 को कॉम्पैक (Sells Zip2 to Compaq) को 305 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया. उनके इस ट्वीट को 22.2 हजार से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया और 3.20 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया.

ट्विटर में एडिट बटन फीचर के संबंध में मस्क का ट्वीट

(इनपुट-पीटीआई)

Last Updated : Apr 11, 2022, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details