सैन फ्रांसिस्को :अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की संचालक कंपनी ट्विटर इंक में 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है. ट्विटर ने इसकी घोषणा सोमवार को की. इस हिस्सेदारी के लिए एलन मस्क ने लगभग 3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. जानकारी के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर इंक के 7.35 करोड़ शेयर खरीदे हैं. सोशल मीडिया कंपनी में यह हिस्सेदारी खरीदने के साथ सोमवार को ट्विटर के शेयर की कीमतों में 25 प्रतिशत से अधिक उछाल आया है..
यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी में ट्वीटर ने बताया है कि इस बारे में ट्विटर इंक का कहना है कि एलन मस्क के पास अपनी इंडिविजुअल एबिलिटी में सामान्य स्टॉक के 73,486,938 शेयर हैं. एलन मस्क ने यह सौदा 14 मार्च को किया था. इसके साथ ही वह ट्वीटर के सबसे बड़े स्टॉक होल्डर बन गए. पिछले महीने, मस्क ने कहा था कि वह एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार कर रहे हैं. इसके बाद से ही उनके ट्विटर में निवेश करने के संकेत मिलने लगे थे.
हालांकि इस खबर से लोग हैरान हैं, क्योंकि एलन मस्क मस्क ट्विटर सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुखर आलोचक रहे हैं. पहले भी कई बार Elon Musk सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की कार्यशैली को लेकर सवाल उठा चुके हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि वह एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.
एक पोल में मस्क ने यूजर्स से पूछा था कि क्या आप मानते हैं कि ट्विटर फ्री स्पीच के सिद्धांत का सख्ती से पालन करता है?. पोल में शामिल 70 फीसदी यूजर्स ने इसके जवाब में नहीं कहा था. उन्होंने लोगों से सवाल किया था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिद्धांतों का पालन करने में विफल रहने से मौलिक रूप से लोकतंत्र कमजोर होता है. इसलिए क्या एक नए प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है. उनके ट्वीट से लोग अंदाजा लगा रहे थे कि वह किसी नए माइक्रो ब्लॉगिंग वेंचर को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं. मगर ऐसा नहीं हुआ. एलॉन मस्क ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और उन्हें 8 करोड़ से अधिक लोग फॉलो करते हैं.
पढ़ें : महाराष्ट्र के प्रणय और एलन मस्क की दोस्ती, ट्विटर पर होता है संवाद