दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्विटर के सीईओ के लिए मस्क को एक मूर्ख की तलाश - सीईओ के लिए मस्क को एक मूर्ख की तलाश

मस्क ने ट्विटर पर लिखा कि जैसे ही मैं किसी ऐसे मूर्ख को देखूंगा जो काम ले सकता है, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा! उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को चलाऊंगा.

Elon Musk
एलन मस्क

By

Published : Dec 21, 2022, 8:15 AM IST

Updated : Dec 21, 2022, 8:22 AM IST

नई दिल्ली:एलन मस्क ने मंगलवार को कहा कि वह एक प्रतिस्थापन खोजने के बाद ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पद छोड़ देंगे. मस्क ने ट्विटर पर लिखा कि जैसे ही मैं किसी ऐसे मूर्ख को देखूंगा जो काम ले सकता है, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा! उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को चलाऊंगा. यह पहली बार है जब मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रमुख के रूप में पद छोड़ने का उल्लेख किया है. एलन मस्क ने सीईओ पद से इस्तीफा देने का ऐलान पोल के नतीजों के बाद किया.

पढ़ें: ट्विटर ने दूसरी कंपनियों और उससे जुड़े कर्मचारियों के लिए शुरू की नई सेवा

दरअसल, एलन मस्क ने ट्विटर पर पोल के जरिए पूछा था कि क्या उन्हें Twitter के CEO के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. मस्क ने वादा किया था कि पोल का जो भी रिजल्ट आएगा, वे उसका पालन करेंगे. मस्क के पोल पर 57.5 फीसदी लोगों ने जवाब में हां कहा था. यानी उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. जबकि 42.5% लोगों ने कहा था कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए.

पढ़ें: Twitter Poll on Elon Musk : 'क्या मुझे ट्विटर प्रमुख का पद छोड़ना चाहिए', 57.5 प्रतिशत का जवाब 'हां'

इससे पहले 17 नवंबर को मस्क ने कहा था कि Twitter खरीदने के बाद उन्हें कंपनी में बड़े बदलाव करने के लिए अपना काफी समय देना पड़ रहा है. इसमें उलझने के कारण मस्क अपनी पुरानी कंपनी टेस्ला (Tesla) को कम समय दे पा रहे हैं. Twitter को ज्यादा समय देने के कारण टेस्ला के निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. मस्क ने खुद स्वीकार किया है कि उनकी थाली में बहुत कुछ है, और कहा कि वह एक ट्विटर सीईओ की तलाश करेंगे.

पढ़ें: Twitter अपने यूजर्स को इस तरह के Tweets दिखाएगा

पढ़ें: Banned By Twitter : अब ट्विटर पर नहीं कर सकेंगे ये काम, इन कंपनियो को किया प्रतिबंधित

Last Updated : Dec 21, 2022, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details