दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में टेस्ला प्लांट लगाने की कोई योजना नहीं : एलन मस्क

एलन मस्क ने स्पष्ट किया है कि टेस्ला किसी भी ऐसे स्थान पर अपनी फैक्टरी नहीं लगाएगी जहां उसे पहले कारों की बिक्री और सेवा की अनुमति नहीं है.

टेस्ला इंडिया
टेस्ला इंडिया

By

Published : May 28, 2022, 7:04 AM IST

Updated : May 28, 2022, 10:38 AM IST

नई दिल्ली :टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अर्थात टेस्ला किसी भी ऐसे स्थान पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित नहीं करेगा, जहां उसे पहले कारों की बिक्री और सेवा की अनुमति नहीं है. इसके साथ ही एलन मस्क ने काफी लंबे समय से चल रही अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया. मस्क ने एक सवाल के जवाब में ट्वीट किया. जिसमें पूछा गया कि क्या भविष्य में भारत में टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग यूनिट आ रहा है ? एलोन मस्क ने कहा: "टेस्ला किसी भी ऐसे स्थान पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं लगाएगी, जहां हमें पहले कारों को बेचने और सर्विस करने की अनुमति नहीं है."

अमेरिका की ऑटोमोबाइल कंपनी लंबे समय से भारत सरकार से आयातित वाहनों पर उत्पाद शुल्क (import duty) कम करने की अपली कर रही थी. साथ ही यह भी बताया था कि भारत में इंपोर्ट ड्यूटी "दुनियाभर में सबसे ज्यादा" है. हालाँकि, केंद्र ने टेस्ला बॉस से भारत में एक विनिर्माण इकाई स्थापित करने का अनुरोध करते हुए जवाब दिया था. वास्तव में, टेस्ला की पसंद से सरकार की मांग सरल और सीधी थी: भारत की विनिर्माण क्षमताओं में निवेश करें.

टेस्ला अपने दो बड़े विनिर्माण केंद्रों- चीन और अमेरिका से वाहनों का आयात करके उपभोक्ता मांग को चेक करना चाहता था. इसके अलावा, आयात करों को कम करने के टेस्ला के अनुरोध का लोकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने विरोध किया था. उनका तर्क था कि इस तरह के कदम से घरेलू विनिर्माण निवेश को नुकसान होगा. भारत में, 40,000 डॉलर से अधिक की लागत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क और 40,000 डॉलर या उससे कम की लागत वाले वाहनों पर 60 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया जाता है. भारी इंपोर्ट ड्यूटी के कारण टेस्ला कार भारतीय खरीदारों के लिए बहुत महंगी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें-tesla in india : सरकार ने किया स्पष्ट, भारतीयों को रोजगार मिलेगा तभी मिलेगी इजाजत

Last Updated : May 28, 2022, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details