दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Twitter Poll on Elon Musk : 'क्या मुझे ट्विटर प्रमुख का पद छोड़ना चाहिए', 57.5 प्रतिशत का जवाब 'हां' - एलन मस्क

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के उपयोगकर्ताओं से यह पूछा कि क्या उन्हें ट्विटर प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए. सर्वे में शामिल करीब 57.5 प्रतिशत लोगों ने कहा 'हां' (Elon Musk Poll On Stepping Down As Twitter Chief). पढ़ें पूरी खबर.

Elon Musk Poll On Stepping Down As Twitter Chief
ट्विटर के मालिक एलन मस्क

By

Published : Dec 19, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 10:38 PM IST

न्यूयार्क : ट्विटर प्रमुख एलन मस्क ने ट्विटर उपयोगकर्ताओं से इसको लेकर एक सर्वेक्षण में वोट करने के लिए कहा कि उन्हें सोशल मीडिया साइट के प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए या नहीं. इस पर उपयोगकर्ताओं ने मस्क के पद से हटने के पक्ष में वोट किया.

सीएनएन ने बताया कि 51 वर्षीय अरबपति ने अपने 12.2 करोड़ फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या उन्हें पद छोड़ देना चाहिए, जिसपर कुल 57.5 प्रतिशत ने 'हां' के पक्ष वोट किया. सीएनएन ने बताया कि सर्वेक्षण के लिए मतदान रविवार शाम को शुरू हुआ और सोमवार सुबह समाप्त हुआ. सर्वेक्षण में 1.7 करोड़ से अधिक वोट डाले गए और अधिकांश उत्तरदाताओं ने 'हां' के पक्ष में वोट किया.

मस्क ने वोट के परिणाम पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की. मस्क ने लोगों से यह अपील ऐसे समय की, जब सोशल मीडिया कंपनी के विवादास्पद नीतिगत बदलावों के परिणामस्वरूप कंपनी के भीतर व्यापक उथल-पुथल मची हुई है.

मस्क ने अपने 12.2 करोड़ फॉलोअर्स से इस विषय पर सर्वेक्षण में शामिल होने की अपील करते हुए रविवार को ट्वीट किया, 'क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? मैं इस सर्वेक्षण के परिणामों का पालन करूंगा.'

मस्क ने बाद में एक अन्य ट्वीट में कहा, 'आप वोट करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि आप जो चाहते हैं, वह आपको प्राप्त हो सकता है.' चौवालीस अरब अमेरिकी डालर में ट्विटर को खरीदने और अक्टूबर के अंत में इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदभार संभालने के बाद से, 51 वर्षीय उद्योगपति के कदमों से एक के बाद विवाद उत्पन्न हुए हैं.

मस्क ने ट्विटर पर यह भी घोषणा की कि आगे बढ़ने के विषय पर बड़े नीतिगत बदलावों पर भी सर्वेक्षण किया जाएगा. 'बीबीसी' ने बताया कि यह सर्वेक्षण ऐसे समय सामने आया है, जब ट्विटर का कहना है कि वह ऐसे अकाउंट को बंद कर देगा, जो केवल अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए हैं.

पढ़ें- एलन मस्क ने पूछा, क्या मुझे ट्विटर प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए? जानिए क्या मिला जवाब

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 19, 2022, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details