वॉशिंगटन : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर के 100 प्रतिशत शेयर खरीदने के लिए तैयार (Elon Musk offers to buy Twitter) हैं. उन्होंने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के लिए 41.39 बिलियन अमरीकी डॉलर का ऑफर दिया. उन्होंने कहा कि 54.20 डॉलर प्रति शेयर नकद खरीदने के लिए उनकी ओर से यह 'सर्वश्रेष्ठ और अंतिम' बोली है. ट्विटर ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि मस्क ने बुधवार को ट्विटर को एक पत्र भेजा, जिसमें कंपनी के बाकी शेयरों को खरीदने का प्रस्ताव था.
ट्विटर को प्राइवेट कंपनी बनाना जरूरी : शेयर बाजार को दी जानकारी में मस्क ने कहा, 'मैंने ट्विटर में निवेश किया, क्योंकि मैं दुनियाभर में मुक्त अभिव्यक्ति के लिए मंच बनने में विश्वास करता हूं, और मेरा मानना है कि स्वतंत्र अभिव्यक्ति एक कार्यशील लोकतंत्र के लिए सामाजिक अनिवार्यता है.' उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि, अपना निवेश करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि कंपनी अपने मौजूदा स्वरूप में न तो उन्नति करेगी और न ही इस सामाजिक अनिवार्यता को पूरा करेगी. ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है.'
एलन मस्क के ट्विटर में शेयर होल्डर बने रहने पर भी सस्पेंस :टेस्ला के सीईओ मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर को लिखे एक पत्र में कहा, मेरा प्रस्ताव सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है. अगर इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मुझे एक शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करना पड़ेगा. स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल होने पर एलन मस्क ट्विटर के संभावित अधिग्रहण से रुक जाते.