मुंबई : एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले (Elgar Parishad-Maoist links case) की आरोपी सुधा भारद्वाज (Sudha Bharadwaj) को तीन साल से अधिक समय तक जेल में बिताने के बाद गुरुवार को यहां की एक जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया.
भारद्वाज पर केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की आपराधिक साजिश (criminal conspiracy to overthrow the Union governmen) में शामिल होने का आरोप लगाया गया था. उनको एक दिसंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने डिफॉल्ट जमानत दे दी थी. साथ ही हाईकोर्ट ने विशेष एनआईए अदालत को शर्तों पर फैसला करने का निर्देश दिया था. बुधवार को विशेष एनआईए अदालत ने भारद्वाज को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया.
बता दें कि मामला 31 दिसंबर, 2017 को पुणे के शनिवारवाड़ा में आयोजित 'एल्गार-परिषद' सम्मेलन में दिए गए कथित भड़काऊ भाषणों से संबंधित है, जिसके बारे में पुलिस ने दावा किया था कि इसकी वजह से शहर के बाहरी इलाके में कोरेगांव-भीमा युद्ध स्मारक के पास अगले दिन हिंसा हुई थी.