मुंबई :एल्गार परिषद मामले में आनंद तेलतुंबडे समेत कई अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. ताजा घटनाक्रम में एनआईए (National Investigation Agency) ने कहा है कि तेलतुंबडे समेत अन्य आरोपियों के पत्र में आपत्तिजनक सामग्री पाई गई थी. एनआईए ने तेलतुंबडे की पत्नी रमा द्वारा दायर याचिका के जवाब में गुरुवार को अदालत में एक हलफनामा दाखिल किया. गौरतलब है कि दलित विद्वान तेलतुंबडे और वामपंथ की ओर झुकाव रखने वाले कार्यकताओं सहित 15 अन्य को माओवादियों से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
याचिका में तेलतुंबडे की पत्नी रमा (Teltumbde's wife Rama) ने दावा किया है कि जेल में कैद आरोपी तक रिश्तेदारों के पत्र नहीं पहुंच पा रहे है, ना ही आरोपियों का पत्र उनके परिवारों तक पहुंच रहा. याचिका में कहा गया है कि यह उनके मूल अधिकारों का हनन है.
जांच एजेंसी ने अदालत से कहा कि नवी मुंबई में तलोजा जेल अधिकारियों ने तेलतुंबडे और अन्य द्वारा प्राप्त किये गये और उन्हें भेजे गये पत्रों की पड़ताल की. एजेंसी ने कहा कि तेलतुंबडे 'मिस्टर रियाज' को पत्र लिख रहे थे और उनमें एल्गार परिषद के सिलसिले में साजिश रचने से जुड़े आरोप थे तथा (सह आरोपी) रोना विल्सन के कंप्यूटर में पत्र डालने से जुड़े आरोप लगाने वाले आलेख भी थे.