दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एएमयू के 11 छात्रों का UPSRLM परियोजनाओं में चयन - Aligarh Muslim University

उत्तर प्रदेश सरकार के तहत चल रही स्टेट रुरल लेवल हार्मनी (UPSRLM) परियोजनाओं के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के सोशल वर्क डिपार्टमेंट (Social Work Department) के ग्यारह छात्रों का चयन किया गया है.

एएमयू के 11 छात्रों का UPSRLM परियोजनाओं में चयन
एएमयू के 11 छात्रों का UPSRLM परियोजनाओं में चयन

By

Published : Oct 6, 2021, 7:06 PM IST

लखनऊ : ग्रामीण विकास मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार के तहत चल रही स्टेट रुरल लेवल हार्मनी (UPSRLM) परियोजनाओं के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के सोशल वर्क डिपार्टमेंट (Social Work Department) के ग्यारह छात्रों का चयन किया गया है.

एएमयू के सोशल वर्क डिपार्टमेंट ने ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिस के सहयोग से हाल ही में कैंपस प्लेसमेंट अभियान चलाया. इसमें लखनऊ UPSRLM के वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों का चयन किया.

UPSRLM परियोजनाओं के लिए जिन छात्रों का चयन किया है. उनमें मोहम्मद शोएब, शाहीद अहमद दानिश जेयान, हरिंद कुमार सिंह, शेर शाह, असद खान, शरमीन आसिफ लारी, मुहम्मद फ़राज सिद्दीकी, गुलाम रब्बानी, नूरजहां और खुर्शीद आलम कुरैशी के नाम शामिल हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस अवसर पर UPSRLM की टीम ने कार्यक्रम की जरूरतों के अनुकूल एएमयू छात्रों की प्रतिभा, बुद्धिमत्ता और क्षमता की प्रशंसा की.

इस संबंध में एएमयू सोशल वर्क विभाग के अध्यक्ष प्रो नसीम अहमद खान ने सरकार के प्रतिष्ठित UPSRLM कार्यक्रम के लिए चयनित होने पर छात्रों को बधाई दी. उन्होंने UPSRLM के वरिष्ठ अधिकारियों को विभाग का दौरा करने और छात्रों का चयन करने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की.

पढ़ें -एएमयू के ऐतिहासिक जहूर हुसैन गेट को रख-रखाव की जरूरत

वहीं इस मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट (Training and Placement Office ) अधिकारी साद हमीद ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित कार्यक्रम में एएमयू के युवा प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए UPSRLM कर्मियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने भविष्य में और सहयोग की उम्मीद जताई.

प्लेसमेंट विभाग के कोर्डिनेटर डॉ मुहम्मद ताहिर और डॉ मुहम्मद आरिफ खान ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं और प्लेसमेंट अभियान के लिए विभाग के अध्यक्ष ने UPSRLM कर्मियों और डायरेक्टर ऑफ प्लेसमेंट को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details