रांचीः झारखंड में हाथियों का उत्पात कोई नई बात नहीं है. ग्रामीण इलाकों में आए दिन गजराज उत्पात मचाते रहते हैं. जिसकी वजह से लोगों को जान-माल का काफी नुकसान उठाना पड़ता है. पिछले दो दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में हाथियों की वजह से 7 लोगों की जान चली गई.
हाथियों के आतंक से लोग परेशानः दरअसल पिछले दो दिनों से हाथियों के झुंड के राज्य के अलग-अलग जिलों में विचरण की खबर आ रही है. इस दौरान हाथी फसलों को नष्ट भी कर रहे हैं. हाथियों के विचरण की खबर रांची के कुछ इलाके, लोहरदगा, लातेहार और जामताड़ा से आ रही है. इन इलाकों में लोगों में काफी दहशत है. लोग घर से बाहर निकलने से भी घबरा रहे हैं. कई जगहों पर हाथियों की भगाने की कोशिश हो रही है.
7 लोग हुए शिकारःबता दें कि पिछले दो दिनों में सात लोग हाथियों के शिकार हुए हैं. सोमवार की शाम फिर एक शख्स को हाथी ने लोहरदगा में कुचलकर मार डाला. इससे पहले सोमवार की सुबह-सुबह खबर आई थी कि लोहरदगा में हाथियों ने तीन लोगों को कुचलकर मार डाला. यह घटना जिले के भडरा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की है. वहीं बता दें कि इससे पहले रविवार को भी तीन लोग हाथी के आतंक का शिकार हुए. जिसमें 2 महिला और एक पुरुष ने अपनी जान गंवाई. यह घटना लातेहार, लोहरदगा और जामताड़ा में घटी थी.
दो महिलाएं जिनकी मौत हुई थी, उनमें से एक लातेहार के चंदवा स्थित गरदाग गांव की रहने वाली थी. जबकि दूसरी महिला लोहरदगा के मसियातु गांव की थी. वहीं पुरुष जिसे हाथी ने कुचलकर मार डाला था वो जामताड़ा का रहने वाला था.
रांची में महिला ने बचाई अपनी जानःउधर रांची में ही हाथियों की वजह से एक महिला को अपने बच्चों के साथ घर छोड़कर भागना पड़ा. घटना रांची के बेड़ो की है. जहां जंगली हाथी ने महिला का घर तोड़ दिया.