बालोद : बालोद जिले में हाथियों (balod elephant news) के आतंक ने एक बार फिर एक व्यक्ति की जान ली (Elephants crush woman in Balod district) है. इसके साथ ही यह अब पांचवी मौत बनकर सामने आई है. इससे पहले चार लोग पहले ही हाथियों के कुचलने से अपनी जान गवा चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार महिला शौच के लिए गई थी. तभी हाथी वहां पहुंचे और महिला पर हमला कर दिया. जिसके कारण मौके पर उसकी मौत हो गई. महिला का नाम मोहन्तीन बाई बताया जा रहा है.
कहां का है मामला : ताजा मामला गुरुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सोहतरा (elephant in Gurur block area) का है. जहां हाथियों के कुचलने से एक वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई. वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और शव को शिनाख्त करने के साथ ही कब्जे में रख लिया गया है. रोजाना हाथी रात के समय फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. लोग फसलों की रक्षा के कारण खेतों तक पहुंचते हैं. विशेषकर गन्ने के खेतों और धान की फसलों में किसानों को रतजगा करना पड़ रहा है. आलम ये है कि खेत बचाने के चक्कर में लोग अपनी जान नहीं बचा पा रहे हैं.