दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्राल से हाथी शंकर रिहा, जानें क्याें बनाया गया था बंदी - Hathi Shankar news

नीलगिरी जिले में तीन लोगों और पिछले साल केरल में दो लोगों की जान लेने वाले एक बिगड़ैल हाथी को क्राल (हाथियों के लिये बाड़े) से मुक्त कर दिया गया. हाथी के सलफतापूर्वक ‘कुमकी’ (पालतू हाथी) बनने के बाद उसे छोड़ा गया है.

बिगड़ैल
बिगड़ैल

By

Published : Jul 4, 2021, 7:39 PM IST

उधगमंडलम : नीलगिरी जिले (Nilgiri District) में तीन लोगों और पिछले साल केरल में दो लोगों की जान लेने वाले एक बिगड़ैल हाथी को रविवार को मुक्त किया गया. यहां से करीब 90 किलोमीटर दूर पंडालूर में एक दांत वाले 20 वर्षीय हाथी शंकर ने दिसंबर 2020 में खेतों को नुकसान पहुंचाने के बाद तीन लोगों की जान ले ली थी और वहां से केरल के नीलांबुर (Nilambur of Kerala) के निकट वन क्षेत्र में चला गया था जहां उसने दो और लोगों की हत्या कर दी.

हाथी शंकर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के जंगलों में वापस लौट आया और चेरमपडी में रहने लगा, जहां दोनों राज्यों के वन विभाग के दल उसकी आवाजाही पर नजर रख रहे थे जिससे उसे बेहोश कर काबू में किया जा सके लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था.

बाद में पांच पालतू हाथियों और वन विभाग के 100 कर्मियों की मदद से 12 फरवरी को शंकर को पकड़ा जा सका और उसे जिले के मुदुमुलाई बाघ अभयारण्य (Mudumulai Tiger Reserve) में स्थित थेप्पेकड्डू हाथी शिविर में ले जाकर क्राल में रखा गया.

इसे भी पढ़ें :गणेश' की हुई कृपा, रिहा हुए मिट्ठू हाथी

वन विभाग ने बीते 141 दिनों में एक महावत की मदद से उसे पालतू बनाया. विभाग के एक सूत्र ने कहा कि शंकर अब शांत हो गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details