कोटद्वार: पौड़ी दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत (Former CM Trivendra Rawat arrived on Pauri tour) का काफिला जब कोटद्वार-दुगड्डा हाईवे से गुजर रहा था, तभी टूट गदेरे के पास अचानक हाथी निकल कर हाईवे पर आ गया. जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया. हाथी को नजदीक आता देख त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित अन्य लोग को वाहन छोड़ भागना पड़ा. इस दौरान जान बचाने के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित अन्य लोगों को पहाड़ पर चढ़ना पड़ा.
हाथी के हाईवे पर आने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने हाथी को एनएच से हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वन विभाग की टीम ने हवाई फायरिंग कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, हाथी के आने से हाईवे की दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया.