बालू में फंसी ई रिक्शा को हाथी ने सूंड से निकाला वैशालीः बिहार के वैशाली से एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक हाथी बालू में फंसी ई-रिक्शा को धक्का देकर आगे बढ़ाता हुआ दिख रहा है. हाथी के इस करतब का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी की मदद के बाद ई-रिक्शा बालू से निकलकर चलने लगती है. वायरल वीडियो में यह स्पष्ट हो रहा है कि किस तरह इंसान के बुरे वक्त में हाथी मददगार साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ेंःVaishali News: दियारा इलाके में दिखा विशाल मगरमच्छ, लोगों में मची भगदड़, VIDEO वायरल
सूंड से धक्का देकर ई-रिक्शा को बालू से निकाला: वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जिस ई-रिक्शा को सूंड की ताकत से हाथी धक्का देता है, उस पर यात्री सवार हैं. चारों तरफ बालू ही बालू फैला हुआ है. ऐसे में ई-रिक्शा सवार यात्री और ई रिक्शा चालक के लिए गजराज ने संकट मोचक बनकर उनकी सहायता की. वायरल वीडियो वैशाली जिले के राघोपुर का बताया जा रहा है. यह वीडियो बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर जमींदारी घाट से बिसनपुर घाट के बीच का है.
राघोपुर से बिदुपुर के बीच का है वीडियो: दरअसल, पीपा पुल के रास्ते बिदुपुर से बड़ी संख्या में लोग राघोपुर आते जाते हैं. इस पीपा पुल के बीच में कई जगहों पर रास्ता बालू से भरा है. वैसे इस पर लोहे की चादर और ईंट बिछाई गई है. फिर भी इन पर बालू की मोटी परत पर बैठ जाती है. यह वायरल वीडियो उसी रास्ते का बताया जा रहा है. राघोपुर की तरफ से आ रही एक ई-रिक्शा का पहिया बालू में फंस जाने के कारण निकला नहीं पा रहा था. इस पर ई-रिक्शा चालक ने पीछे आ रहे एक हाथी वाले से मदद मांगी.
रिक्शे वाले ने महावत से लगाई मदद की गुहार: हाथी पर बैठे महावत ने ई रिक्शा वाले की गुहार सुन मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद महावत के इशारे पर हाथी ने अपनी सूंड की ताकत से ई-रिक्शा को धक्का दिया. कुछ दूर तक हाथी ई-रिक्शा को धक्का देता हुआ दिखाई पड़ रहा है, जहां तक ई-रिक्शा बालू में फंस सकता था. वहां तक धक्का देकर हाथी ने ई-रिक्शा को आगे बढ़ा दिया. फिर क्या था, ई रिक्शा सड़क पर सरपट भागने लगी. इसी बीच किसी ने इस घटना की मोबाइल से वीडियो बना ली. यह वीडियो कब का इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.