रायगढ़: Elephant found dead in forest of Raigarh रायगढ़ जिले में रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा इलाके में एक मादा हाथी का शव मिला है. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हाथी की मौत बिजली के करंट से हुई है. हाथी का शव मिलने की जानकारी मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. रायगढ़ वन मंडल और धरमजयगढ़ वन मंडल के उच्च अधिकारी इस घटना की जांच में जुट गए हैं.Gharghoda Forest Range raigarh
रविवार को हुई हाथी की मौत: धरमजयगढ़ प्रमंडल के संभागीय वन अधिकारी अभिषेक जोगावत ने इस घटना पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि "धरमजयगढ़ वन प्रमंडल के अंतर्गत अमलीडीह गांव के पास जंगलों में रविवार शाम करीब 15 साल की हथिनी का शव मिला था. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन कर्मियों की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हथिनी की मौत की असली वजह का पता चल पाएगा." वन विभाग के अधिकारी करंट से हाथियों के शिकार का अंदेशा जता रहे हैं. लेकिन शिकार के मुद्दे पर कोई भी वन विभाग का अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. रायगढ़, धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों की मौत की घटना बीते सालों में बढ़ी है. raigarh latest news