इरोड :तमिलनाडु में इरोड जिले के सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य (एसटीआर) के पास स्थित एक गांव में 10 वर्षीय हाथी की करंट लगने से मौत हो गई. वन अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
हाथी शनिवार को थलावड़ी के पास अरुलवाड़ी गांव में एक खेत में मृत पाया गया और सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया.
वन विभाग के पशु चिकित्सक ने हाथी की जांच की और बताया कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि वे 70 वर्षीय किसान कालिया की तलाश कर रहे हैं, जिसने जंगली जानवरों को दूर रखने के लिए अपने खेत के चारों ओर कथित तौर पर हाई टेंशन की बिजली की तारों वाली बाड़ लगाई थी.