दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: कोटद्वार में चारा लेने गई महिलाओं पर हाथी ने किया हमला, एक की मौत चार घायल - kotdwar latest news

कोटद्वार के जंगल में घास लेने गई पांच महिलाओं पर हाथी ने हमला (kotdwar elephant attack) कर दिया. हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है. जबकि चार महिलाएं घायल बताई जा रही हैं. वहीं हाथी की धमक से स्थानीय लोग खौफजदा हैं और वन विभाग (Kotdwar Forest Department News) से हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 20, 2022, 2:24 PM IST

कोटद्वार:उत्तराखंड में हाथियों की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. कोटद्वार के जंगल घास लेने गई पांच महिलाओं पर हाथी ने हमला (kotdwar elephant attack) कर दिया. हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है. चार महिलाएं घायल बताई जा रही हैं. वहीं सूचना पाकर वन विभाग (Kotdwar Forest Department News) और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को उपचार के लिए कोटद्वार बेस अस्पताल भेज दिया है.

गौर हो कि कोटद्वार स्थित लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अन्तर्गत ग्वालगढ़ वीट कक्ष संख्या-5 में मवेशियों के लिए चारा लेने गई महिलाओं पर हाथी ने हमला (elephant attacked womens) कर दिया. हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर घायल हो गईं. सूचना पाकर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को उपचार के लिए कोटद्वार बेस अस्पताल भेज दिया है. वहीं हाथी की धमक से स्थानीय लोग खौफजदा हैं और वन विभाग से हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
पढ़ें-भागो हाथी आ गए... हरिद्वार के बाजार में गजराज की धमक, मची अफरा-तफरी

कोटद्वार के जंगल में हाथी के हमले में घायल महिलाओं की सूची:हाथी के हमले मेंसुनीता देवी पत्नी सुनील जावाल उम्र 40 वर्ष ध्रुवपुर पदमपुर कोटद्वार, सुमन देवी पत्नी अजय कुमार उम्र 37 वर्ष ध्रुवपुर पदमपुर कोटद्वार, अनीता देवी पत्नी मुकेश सिंह उम्र 42 वर्ष पदमपुर कोटद्वार, भुवनेश्वरी देवी पत्नी कालूराम उम्र 31 वर्ष ध्रुवपुर कोटद्वार घायल हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details