दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में जब हाईवे आ धमके गजराज, लोगों की थमी रही सांसें

हरिद्वार में राजाजी नेशनल पार्क से लगे इलाकों में आए दिन हाथियों की धमक से लोग परेशान रहते हैं. सबसे ज्यादा समस्या उस समय होती है, जब हाथी हाईवे पर निकल आते हैं. ऐसे समय में लोगों की सांसें थमी रहती हैं. हरिद्वार में नजीबाबाद नेशनल हाईवे पर हाथी आ गया था.

haridwar
हरिद्वार में जब हाईवे आ धमके गजराज

By

Published : Nov 29, 2022, 2:30 PM IST

हरिद्वार/काशीपुर: उत्तराखंड में आए दिन जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है. हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे पर हाथी के आने से लोग डर गए. हालांकि हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और कुछ देर बाद जंगल की तरफ चला गया.

हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे के अलावा रसियाबड़ रेंज में पीली पुल के पास भी हाथी आ धमका था. इस दौरान लोगों की सांसें थमी रही. वहीं रसियाबड़ इलाके में भी हाथी देखा गया. स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना प्रभागीय वनाधिकारी को दी.

हरिद्वार में जब हाईवे आ धमके गजराज
पढ़ें- गुलदार ने हमला कर तीन लोगों को किया घायल, देखें खौफनाक वीडियो

गुलदार का शव मिला:ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में बेरिया के पास रेलवे ट्रैक के किनारे गुलदार का शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही मौके वन विभाग की टीम पहुंची. वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details