महराजगंज:उत्तर प्रदेश केमहराजगंज में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का एक नया कारनामा सामने आया है. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने एक दिव्यांग को बिना कनेक्शन के ही 36 हजार रुपये का बिजली बिल थमा दिया है. जिसे लेकर पिछले नौ वर्षों से दिव्यांग विद्युत विभाग के चक्कर काटने को मजबूर है, लेकिन उसकी आज तक जिम्मेदार अधिकारियों ने एक नहीं सुनी. दरअसल, महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के भुवनी ग्राम के चुवनी टोला निवासी दिव्यांग अर्जुन प्रसाद को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने बिना कनेक्शन के ही 36 हजार रुपये का बिजली का बिल भेज दिया है. जिसे देखकर दिव्यांग के होश उड़ गए हैं.
दिव्यांग अर्जुन प्रसाद ने बताया कि साल 2012 में उसके गांव को राम मनोहर लोहिया योजना (Ram Manohar Lohia Scheme) के अंतर्गत चयनित किया गया था. गांव के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कराया जा रहा था. उस दौरान उसके यहां शौचालय का निर्माण जिम्मेदार अधिकारियों ने कराया था. गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (Rajiv Gandhi Rural Electrification Scheme) के अंतर्गत सबके घरों में विद्युतीकरण का भी कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान जिम्मेदार अधिकारियों ने कागजी कार्रवाई को पूरा करने के लिए बगैर विद्युत पोल से कनेक्शन दिए ही दिव्यांग के शौचालय में एक मीटर का तार लगा कर छोड़ दिया. मीटर लगने के बाद आज तक न तो उसमें बिजली की सप्लाई आई और न ही मीटर की किसी ने रीडिंग किया.
इसे भी पढ़ें - जाली नोट कारोबार मामले में आरोपी किशोरी ने अपना गुनाह किया कुबूल