बारामूला (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा संशोधित मतदाता सूची के प्रकाशन की कवायद पूरी करने के बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Amit shah on Jammu kashmir assembly election) कराए जाएंगे. शाह ने कहा, 'हमने राजनीतिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के प्रकाशन का काम पूरा किए जाने के बाद, पूरी पारदर्शिता के साथ जम्मू कश्मीर में चुनाव (Jammu kashmir assembly election) कराए जाएंगे. आपके अपने चुने हुए प्रतिनिधि यहां शासन करेंगे.'
मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद जम्मू कश्मीर में पारदर्शिता से होंगे चुनाव : अमित शाह - अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर (Amit shah Jammu kashmir visit) दौरे पर कहा है कि मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अब्दुल्ला, मुफ्ती व गांधी परिवार ने अब तक शासन किया है लेकिन अब आपके चुने हुए प्रतिनिधि यहां शासन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- कश्मीर के बारामूला में गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक- 'पाकिस्तान से नहीं होगी कोई बात'
अमित शाह ने कहा कि पहले सिर्फ तीन परिवार अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी सत्ता में हुआ करते थे, लेकिन परिसीमन के बाद 'आपके अपने प्रतिनिधि' चुनाव जीतेंगे. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद (Terrorism in Jammu and Kashmir) को करीब करीब समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग मुझे पाकिस्तान से बात करने की सलाह देते हैं. लेकिन मैं पाकिस्तान से बात नहीं करना चाहता. मैं बारामूला के गुर्जरों और बकरवालों से और कश्मीर के युवाओं से बात करना चाहता हूं.' युवाओं से बंदूक का रास्ता छोड़ने की अपील करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें आतंकवाद के रास्ते पर नहीं बल्कि विकास के रास्ते पर चलने की जरूरत है.