हैदराबाद :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में शनिवार को मतदान के दौरान सीआईएसएफ की कथित गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो जाने के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया. राज्य में हिंसा में कुल पांच व्यक्तियों की मौत हुई है. पुलिस ने बताया कि कूच बिहार जिले में स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद सीआईएसएफ जवानों ने गोलियां चलाईं, जिसमें चार लोग मारे गए, स्थानीय लोगों ने उनकी राइफलें छीनने की कोशिश की थी.
एक अन्य घटना में सीतलकूची के पठानतुली इलाके में मतदान केंद्र संख्या 85 पर भाजपा एवं तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद आनंद बर्मन नामक एक मतदाता की गोली मार कर हत्या कर दी गई.
लोक सभा और विधानसभा चुनावों में हुई हिंसा और मौतें
2019 लोक सभा चुनाव : पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा पर गृह मंत्रालय की रिपोर्ट अनुसार 2019 लोक सभा चुनावों में 693 हिंसक घटनाएं और 11 मौतों हुई थीं.