पणजी :गोवा विधानसभा चुनाव 2022 (elections 2022 goa) के नतीजे गुरुवार को घोषित किए जाएंगे. 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में विधायकों के दल-बदलने की आशंका के बीच कांग्रेस मुस्तैद है. कांग्रेस ने सभी उम्मीदवारों को अज्ञात स्थान पर पहुंचा दिया (goa congress candidates shifted to secret location) है. कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भी गोवा पहुंच चुका है.
गोवा में हॉर्स ट्रेडिंग से बचने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों को एक निजी रिसॉर्ट में रखा है ताकि नतीजे आने के बाद विधायकों के बीच फूट से बचा जा सके. गोवा में इतिहास की हॉर्स ट्रेडिंग (2017 goa horse trading) से सबक लेते हुए कांग्रेस ने एहतियाती कदम उठाए हैं. चुनाव परिणाम घोषित होने तक सभी प्रत्याशी अज्ञात स्थान पर ही रहेंगे.
गोवा चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद कांग्रेस के विजयी उम्मीदवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व ने दावा किया है कि गोवा में कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत मिलेगी और बहुमत की सरकार का गठन किया जाएगा. गोवा पहुंचने वाले शीर्ष कांग्रेस नेताओं में पी चिदंबरम और दिनेश गुंडुराव शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पद की दौड़ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिगंबर कामत फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं. कामत गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (goa leader of opposition Digambar Kamat) हैं.
पिछली बार की घटना से सबक
बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजों की घोषणा के बाद कांग्रेस सरकार बनाने में नाकाम रही थी. हालांकि, सबसे ज्यादा 17 विधायक कांग्रेस के ही चुने गए थे, लेकिन सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के बावजूद कांग्रेस ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया था. इसी बीच कांग्रेस की कमजोरी का फायदा उठाकर बीजेपी ने स्थानीय पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों के सहयोग से बहुमत का आंकड़ा जुटा लिया. इसके बाद गोवा में भाजपा सरकार बनी. जुलाई, 2019 में कांग्रेस के 10 विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
गोवा में भाजपा विधायकों का असंतोष !
यह भी दिलचस्प है कि सत्ताधारी भाजपा ने 40 में से 38 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा के चार विधायकों - माइकल लोबो, अलीना सल्दान्हा, कार्लोस अल्मेडा और प्रवीण जांटे - के पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद वर्तमान में भाजपा गोवा में 23 विधायकों के साथ शासन कर रही है.