नई दिल्ली :गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly election) और दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD elections) की घोषणा के बाद एक्सपर्ट का मानना है कि इससे आम आदमी पार्टी (आप) मुश्किल स्थिति में आ जाएगी क्योंकि अब उन्हें दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए अपना समय बांटना होगा. भाजपा को इसका फायदा मिलेगा, क्योंकि यहां कांग्रेस की भूमिका तेजी से घट रही है.
एक्सपर्ट के अनुसार 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बहुमत की सीटों पर कब्जा करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
'ईटीवी भारत' से बात करते हुए प्रो. संजय कुमार (सीएसडीएस) ने कहा कि ' आप के आने से तीसरा मोर्चा खुल गया है फिर भी जमीनी स्थिति के अनुसार ऐसा लगता है कि सत्तारूढ़ भाजपा बहुमत हासिल करेगी जबकि कांग्रेस की भूमिका इस क्षेत्र में कम होने की संभावना है.'
इस सवाल पर कि क्या 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनावों की घोषणा और गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम से आप पर असर पड़ने की संभावना है. प्रो. कुमार ने कहा कि 'चूंकि आम आदमी पार्टी के पास धन और जनशक्ति दोनों के मामले में सीमित संसाधन हैं, इससे आप पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है. अब केजरीवाल को अपना समय गुजरात और दिल्ली के बीच बांटना होगा. इसलिए यह उनके लिए डिसएडवांटेज है.'
प्रो. कुमार ने कहा कि 'गुजरात और एमसीडी दोनों चुनावों का कार्यक्रम भाजपा को प्रभावित नहीं करेगा, क्योंकि यह एक बहुत बड़ी पार्टी है और उनके पास गुजरात और दिल्ली दोनों चुनावों (एमसीडी चुनावों के लिए) के लिए उम्मीदवारों और प्रचारकों का अपना सेट है. लेकिन आप के लिए यह एक अलग कहानी है. दिए गए शेड्यूल ने उन्हें परेशानी में डाल दिया है.'
गुजरात में कांग्रेस के भविष्य पर प्रो. कुमार ने कहा कि 'जिस तरह की सबसे पुरानी पार्टी को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, मेरे अपने विश्लेषण के अनुसार गुजरात में कांग्रेस के लिए कोई उम्मीद नहीं है.'