पणजी :गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को बड़ी कामयाबी मिली है. गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा को 20, कांग्रेस ने 12, निर्दलीय ने 2, एमजीपी ने 2, आप ने 2, टीएमसी को 2 और जीएफपी ने एक सीट जीती. नतीजों के बाद देवेंद्र फडणवीस ने इस जीत के पीछे कारण बताया कि गोवा में इंफ्रास्ट्रक्चर के काम हुए हैं. गोवा के लोगों ने भाजपा के एजेंडे का समर्थन किया. देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि जल्द राजभवन जाकर दावा पेश करेंगे और शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व भी शामिल होगा.
बीजेपी कांग्रेस के बड़े नेताओं की रैलियां सफल, आप नाकाम
गोवा विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय नेताओं ने अच्छी तरह से भाग लिया. गोवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने चुनावी रैलियां कीं. जिस निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने प्रचार किया, उसके परिणामों को देखते हुए यह कहना होगा कि मोदी के करिश्मे ने गोवा में काम किया. गोवा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने बर्देज़ तहसील के म्हापसा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार रैली की. यहां बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की. जौसा पीटर डिसूजा भाजपा के उम्मीदवार थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सुधीर कंडोलकर को हराया. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पणजी में चुनावी रैली की थी. पणजी में आप प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा. वाल्मीकि नाइक को आप ने नामित किया था. उन्हें भाजपा उम्मीदवार अतानासियो मोनसेराट ने हराया था. तृणमूल कांग्रेस ने 26 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी को गोवा में कुछ हाथ नहीं लगा.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गोवा में चुनाव प्रचार के लिए आए थे. राहुल गांधी ने पणजी में एक रैली की थी, जबकि प्रियंका गांधी ने मडगांव, मोरमुगाओ में एक रैली की थी. पणजी में कांग्रेस के एल्विस गोमेज हार गए. जिन निर्वाचन क्षेत्रों में प्रियंका गांधी ने प्रचार किया, वहां कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार चुने गए. मडगांव से कांग्रेस के दिगंबर कामत चुने गए. मरमागाओ में कांग्रेस के संकल्प अमोनकर चुने गए.
बीजेपी के सीएम उम्मीदवार प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं गोवावासियों का आभारी हूं. हमने जो मांगा था, वह हमें लोगों से मिला. 10 साल बाद भी हम गोवा में बीजेपी सरकार को वापस लाने में सक्षम हैं. राज्य में कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं थी. बीजेपी का वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ा है.
चुनाव में उतरी थी 26 महिलाएं, सिर्फ तीन ने जीता चुनाव