पुरुलिया :पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पीएम मोदी भाजपा की जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने बंगाल में उद्योग धंधे पनपने नहीं दिए. पीएम ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अपने ही खेल में लगी रही. उन्होंने ममता सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि टीएमसी ने खेती-किसानी को अपने हाल पर छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पुरुलिया को पलायन ही दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि दीदी की निर्मम सरकार ने पश्चिम बंगाल में माओवादी की नई नस्ल बनाई. कोयला और बालू माफियाओं को संरक्षण मिलने के अलावा दीदी के कार्यकाल में माओवादी हिंसा को बढ़ावा मिला है.
गुंडों और माफिया को भेजा जाएगा जेल
उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में सिंडिकेट वालों की पराजय होगी. पीएम ने कहा कि दीदी बोले- खेला होवे. बीजेपी बोले विकास होबे. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने पर गुंडों और माफिया को जेल भेजा जाएगा.
डबल इंजन की सरकार, फिर से बनाएंगे सोनार बांग्ला
भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के आवास के पास फेंके गए बम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कल बम फेंका गया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर सोनार बांग्ला का फिर से निर्माण किया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी के कार्यकाल में पुरुलिया पिछड़ा क्षेत्र बन गया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से (दिल्ली और बंगाल) प्रदेश का समग्र विकास होगा.
बीजेपी बोले- उत्थान होबे
ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दीदी के मन में आदिवासी और पिछड़ों के प्रति कोई ममता नहीं है. उन्होंने कहा कि दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले उत्थान होबे.
जनता का पैसा लूटा
दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस मुद्दे पर दीदी का बयान सबको पता है. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि टीएमसी ने बंगाल में माओवादियों की एक नयी नस्ल तैयार की जिसने जनता का पैसा लूटा.
दीदी नेसेना पर लगाए आरोप
उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल को याद है कि किसने सेना पर तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप लगाया था और पुलवामा हमले के दौरान आपने किसका पक्ष लिया था.