दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka News: कर्नाटक में चुनाव अधिकारियों ने मुख्यमंत्री बोम्मई की निजी कार की तलाशी ली

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें मुख्यमंत्री मंदिर की तरफ जा रहे थे तभी चुनाव अधिकारियों ने उनकी कार रोककर जांच शुरु कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 31, 2023, 3:35 PM IST

बेंगलुरु: चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की कार को रोक कर उसकी जांच की. मुख्यमंत्री बोम्मई उस समय चिक्कबल्लापुर जिले के एक मंदिर जा रहे थे. राज्य में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और अभी आदर्श आचार संहिता लागू है. अधिकारियों द्वारा वाहन की जांच करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सूत्रों के अनुसार बोम्मई एक निजी कार से घाटी सुब्रमण्य मंदिर जा रहे थे और उन्होंने बुधवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के दिन ही अपनी सरकारी कार लौटा दी थी. उन्होंने बताया कि उनकी कार को होसाहुद्या चौकी पर रोक कर तलाशी ली गई. सूत्रों ने कहा कि गाड़ी में कुछ भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली और अधिकारियों ने उन्हें आगे जाने की अनुमति दे दी.

आपको बता दें कि 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव होना है. 13 मई को मतगणना की जाएगी. कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं. भाजपा ने 150 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है. राज्य में एससी के लिए 36 सीटें और एसटी के लिए 15 सीटें आरक्षित हैं. इस समय राज्य में भाजपा की सरकार है. इसका नेतृत्व बसवराज बोम्मई कर रहे हैं. बोम्मई को बीएस येदियुरप्पा की जगह सीएम बनाया गया था. येदियुरप्पा को पार्टी ने त्यागपत्र देने का आदेश दिया था. बोम्मई सरकार पर विपक्षी पार्टियों ने कई आरोप लगाए हैं. उनमें से कई आरोप भ्रष्टाचार से जुड़े हैं.

पीटीआई-भाषा

यह भी पढ़ें: Gang Rape in Bengaluru: बेंगलुरु में चलती कार में महिला से बलात्कार, चार गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details