दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव की तिथि घोषित - चुनाव आयोग यूपी में विधान परिषद

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 35 स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों की 36 विधान परिषद सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव दो चरणों में घोषित कर दिए हैं.

Announcement of elections in two phases for 36 seats of Legislative Council in UP
यूपी में विधान परिषद की 36 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव का एलान

By

Published : Jan 29, 2022, 11:04 AM IST

Updated : Jan 29, 2022, 12:22 PM IST

लखनऊ: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में 35 स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों की 36 विधान परिषद सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव दो चरणों में 3 और 7 मार्च को होंगे. इसके सदस्यों का कार्यकाल 7 मार्च को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र में दो सीटें हैं, जिसके लिए अलग-अलग चुनाव होंगे. पहले चरण में 29 और दूसरे चरण में 6 निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होगा. मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के लिए पहले चरण में मतदान होगा, जिसमें दो सदस्य हैं.

प्रथम चरण

  • – 3 मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान की अधिसूचना 4 फरवरी को जारी की जाएगी.
  • – नामांकन पत्र 4 फरवरी से 11 फरवरी तक भरे जा सकेंगे.
  • – 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी.
  • – 16 को नाम वापस लिए जा सकते हैं.
  • – मतदान – 3 मार्च को सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक होगा.

ये भी पढ़ें- शाह आज मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में करेंगे प्रचार

दूसरा चरण

  • -दूसरे चरण के लिए 7 मार्च को होने वाले मतदान की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी.
  • -17 फरवरी तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे.
  • -18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी.
  • – 21 फरवरी तक नामांकन फार्म वापस लिए जा सकेंगे.
  • –मतदान – 7 मार्च को सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक होगा.
  • दोनों चरणों की मतगणना 12 मार्च को होगी

ये हैं सीटे, जिन पर चुनाव होने हैं

मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मथुरा-एटा-मैनपुरी, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर.म‍िर्जापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, कानपुर-फतेहपुर, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन-ललितपुर. बता दें कि मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट से दो सदस्य चुने जाते हैं, बाकी सभी निर्वाचन क्षेत्रों से एक-एक सदस्य का चुनाव होता है.

Last Updated : Jan 29, 2022, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details