लखनऊ: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में 35 स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों की 36 विधान परिषद सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव दो चरणों में 3 और 7 मार्च को होंगे. इसके सदस्यों का कार्यकाल 7 मार्च को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र में दो सीटें हैं, जिसके लिए अलग-अलग चुनाव होंगे. पहले चरण में 29 और दूसरे चरण में 6 निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होगा. मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के लिए पहले चरण में मतदान होगा, जिसमें दो सदस्य हैं.
प्रथम चरण
- – 3 मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान की अधिसूचना 4 फरवरी को जारी की जाएगी.
- – नामांकन पत्र 4 फरवरी से 11 फरवरी तक भरे जा सकेंगे.
- – 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी.
- – 16 को नाम वापस लिए जा सकते हैं.
- – मतदान – 3 मार्च को सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक होगा.
ये भी पढ़ें- शाह आज मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में करेंगे प्रचार