दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

EC press conference on assembly elections 2023: नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा चुनाव की तारीखों का एलान आज

हाल ही में चुनाव आयोग की टीम ने इन तीनों राज्यों का दौरा किया था, जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखें जल्द घोषित की जा सकती हैं.

Etv BharatEC press conference on assembly elections 2023 (file photo)
Etv Bharविधानसभा चुनाव 2023 को लेकर ईसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस (फाइल फोटो)at

By

Published : Jan 18, 2023, 9:37 AM IST

Updated : Jan 18, 2023, 1:33 PM IST

नई दिल्ली:निर्वाचन आयोग आज उत्तर पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा. दोपहर 2.30 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों की घोषणा करेगा. जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तार से इलेक्शन नोटिफिकेशन की जानकारी देगा.

मेघालय में 60 विधानसभा सीटें
मेघालय में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी की स्थिति कुछ खास नहीं है. 60 विधानसभा सीटों पर वाले मेघालय में बीजेपी के पास 9.6 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सिर्फ 2 सीटें हैं. वहीं लोकसभा सीटों की बात करें तो राज्य में कुल दो लोकसभा सीटें हैं. एक सीट कांग्रेस तो एक सीट एनपीपी (National People's Party) के पास है.

नागालैंड में भी बीजेपी मजबूत नहीं
उत्तर पूर्व के एक और राज्य नागालैंड में भी बीजेपी की राजनीतिक हालात कुछ खास नहीं है. यहां 15.3 प्रतिशत वोट शेयर के साथ बीजेपी के पास 60 में से 12 विधानसभा सीटें ही हैं. हालांकि, त्रिपुरा में बीजेपी की स्थिति काफी बेहतर है. यहां दो लोकसभा सीटें हैं और बीजेपी के पास दोनों है. वहीं, विधानसभा में भी बीजेपी के पास बहुमत है. 60 में से 36 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.

तीन राज्यों में सीएम कौन?
नागालैंड में मुख्यमंत्री नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता नेफियू रियो हैं.
त्रिपुरा में मुख्यमंत्री बीजेपी के नेता माणिक साहा हैं.
मेघालय में मुख्यमंत्री एनपीपी के कॉनराड संगमा हैं.

इससे पहले निर्वाचन आयोग ने तीनों राज्यों में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था. पूर्वोत्तर के इन तीनों चुनावी राज्यों में आयोग ने चार दिवसीय दौरा किया था. इस दौरे में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के साथ दोनों आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल भी थे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने तीनों राज्यों में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशकों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के नुमाइंदों के साथ बैठकें की थी.

पढ़ें:BJP National Executive Meeting: 2023 विधानसभा व 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर खाका हुआ तैयार

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग के अधिकारी 11 जनवरी को त्रिपुरा पहुंचे थे. यहां से नागालैंड और अंत में मेघालय का दौरा किया गया था. बता दें, फरवरी में इन तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके बाद अप्रैल-मई में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2023 कराने की संभवना है. इसके बाद मई में कर्नाटक और फिर साल के अंत नवंबर में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे. वहीं, दिसंबर में तेलंगाना और राजस्थान में चुनाव 2023 की तारीखों का एलान किया जा सकता है.

Last Updated : Jan 18, 2023, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details