दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग ने प.बंगाल के डीजीपी को तत्काल प्रभाव से हटाया - पी नीरजनयन होंगे अगले पुलिस महानिदेशक

चुनाव आयोग ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया.

डीजीपी
डीजीपी

By

Published : Mar 9, 2021, 9:14 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 10:26 PM IST

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक के रूप में पी नीरजनयन की नियुक्ति की. नीरजनयन पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र का स्थान लेंगे.

आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को भेजे निर्देश में कहा कि वीरेंद्र को ऐसा कोई पद नहीं दिया जाना चाहिए जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चुनावों से जुड़ा हो.

सूत्रों ने बताया कि यह फैसला ऐसे वक्त किया गया जब कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत कर आरोप लगाया था कि वीरेंद्र सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रति झुकाव रखते हैं.

आदेश की कॉपी

राज्य में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद फैसला किया गया. चुनाव आयोग ने कहा कि आयोग के आदेश का अनुपालन तत्काल किया जाए.

पत्र में कहा गया, 'आयोग को कल (बुधवार) सुबह 10 बजे तक अनुपालन के बारे में जानकारी दी जाए.'

इससे पहले आयोग ने हाल में जावेद शमीम को पश्चिम बंगाल के एडीजी (कानून-व्यवस्था) पद से हटा दिया था और उनके स्थान पर जगमोहन की तैनाती की थी.

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान की शुरूआत 27 मार्च को होगी और चुनाव 29 अप्रैल को संपन्न होंगे.

Last Updated : Mar 9, 2021, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details