नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक के रूप में पी नीरजनयन की नियुक्ति की. नीरजनयन पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र का स्थान लेंगे.
आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को भेजे निर्देश में कहा कि वीरेंद्र को ऐसा कोई पद नहीं दिया जाना चाहिए जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चुनावों से जुड़ा हो.
सूत्रों ने बताया कि यह फैसला ऐसे वक्त किया गया जब कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत कर आरोप लगाया था कि वीरेंद्र सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रति झुकाव रखते हैं.