नई दिल्ली :यूपी की राजधानी लखनऊ में कोविड नियमों के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने सपा से 24 घंटे में जवाब मांगा (Election Commission seeks reply from SP in 24 hours) है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले सपा के शुक्रवार के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए नोटिस में कहा गया है कि उपलब्ध सामग्री और विषय में जारी निर्देशों पर विचार करने के बाद, चुनाव आयोग ने पार्टी को इस उल्लंघन के बारे में अपना रुख स्पष्ट करने का एक मौका देने का फैसला किया है.
UP Assembly Election: कोविड नियमों के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने सपा से 24 घंटे में मांगा जवाब
कोविड-19 नियमों का उल्लंघन (Violation of covid-19 rules) करते हुए अपने लखनऊ कार्यालय में वर्चुअल रैली के नाम से एक सार्वजनिक सभा (a public meeting called a virtual rally) आयोजित करने को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) को चुनाव आयोग ने शनिवार को एक नोटिस (The Election Commission issued a notice on Saturday) जारी किया है.
प्रतीकात्मक फोटो
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव : रैली और रोड शो पर पाबंदी 22 जनवरी तक बढ़ी
सपा महासचिव को भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि आपका स्पष्टीकरण, नोटिस प्राप्त करने के 24 घंटे के अंदर आयोग के पास पहुंचना चाहिए. जिसमें नाकाम रहने पर आयोग आपको सूचित किये बगैर विषय में उपयुक्त फैसला लेगा. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में होने जा रहे हैं. महामारी के मद्देनजर जनसभाओं और रैली पर वर्तमान में प्रतिबंध है.