दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तृणमूल कांग्रेस के छह सांसद पहुंचे चुनाव आयोग, खोला शिकायतों का पिटारा - सांसदों की एक टीम दिल्ली में चुनाव आयोग पहुंची

तृणमूल कांग्रेस के छः सांसदों की एक टीम दिल्ली में चुनाव आयोग पहुंची. जहां उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त समेत अन्य चुनाव आयुक्तों से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है. तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ नंदीग्राम में हुई घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश है. जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

Election
Election

By

Published : Mar 12, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 6:54 PM IST

नई दिल्ली :तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग पहुंचा. चुनाव आयोग और तृणमूल सांसदों के बीच की बैठक एक घंटे से ज्यादा देर तक चली. जिसके बाद तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल के डीजी और एडीजी को बदलने और नंदीग्राम में ममता बनर्जी के साथ हुई घटना में जरूर कुछ संबंध है.

तृणमूल ने यह भी आरोप लगाया है कि इस घटना से पहले ही पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा सांसद सौमित्र खां ने कुछ ऐसी बातें की हैं, जैसे उन्हें इस घटना की जानकारी पहले से थी. स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर अपने संबोधन में कहा था कि नंदीग्राम में दीदी की स्कूटी पलट जाएगी. इन सब व्यक्तव्यों से भी अंदेशा होता है कि ममता बनर्जी के साथ हुई घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है. यह सुरक्षा चूक का भी मामला है.

तृणमूल कांग्रेस के छह सांसद पहुंचे चुनाव आयोग

तृणमूल कांग्रेस लगातार यह आरोप लगाती रही है कि चुनाव आयोग पूरी तरह से बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है. इसके विरोध में सभी टीएमसी सांसद हाथ मे काली पट्टी बांध कर चुनाव आयोग मुख्यालय पहुंचे थे. सौगत रॉय ने कहा कि बंगाल चुनाव से संबंधित कई अन्य विषय भी उन्होंने चुनाव आयोग के सामने रखे हैं. आयोग ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. टीएमसी ने एक बार फिर चुनाव आयोग और भाजपा के बीच सांठ-गांठ का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें-नौकरी चाहने वाले छात्रों को पुलिस के डंडे और राष्ट्र विरोधी का टैग लगा रही है सरकार : राहुल

साथ ही सीएम ममता बनर्जी के साथ हुई घटना के लिए भी कहीं न कहीं चुनाव आयोग और बीजेपी को ही जिम्मेदार ठहराया है.

Last Updated : Mar 12, 2021, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details