दिल्ली

delhi

बिहार चुनाव : जरूरत पड़ी तो मध्यरात्री प्रेस वार्ता कर सकता है आयोग

By

Published : Nov 10, 2020, 1:39 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 11:02 PM IST

चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के आधिकारिक परिणाम जारी करने में लंबा समय लग सकता है. आयोग ने कहा है कि एक लाख से अधिक ईवीएम में दर्ज हुए मतों की गिनती बाकी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि देर रात अंतिम चुनाव परिणाम जारी होने की संभावना है. कोरोना के कारण मतगणना की व्यवस्था में बदलाव हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

bihar assembly poll
चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणाम आने में लंबा समय लग सकता है. चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा है कि मतगणना की व्यवस्था में कोरोना के कारण बदलाव हुआ है. उन्होंने कहा कि आयोग ने एक आईटी एप्लिकेशन और एप विकसित किया है, जहां से आधिकारिक और प्रमाणिक नतीजे हासिल किए जा सकते हैं. आयोग ने कहा कि अंतिम चुनाव परिणाम देर रात तक आएंगे.

जानकारी देते अधिकारी

रात 10 बजे प्रेस वार्ता कर अधिकारी ने बताया कि 243 में से 142 सीटों पर परिणामों की घोषणा कर दी गई है. उप चुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि यदि जरूरत पड़ती है, तो अंतिम अपडेट के लिए वह मध्यरात्री में प्रेस वार्ता कर सकते हैं.

निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि बिहार में शेड्यूल के मुताबिक कुल 7737 राउंड की गिनती होनी है. उन्होंने बताया कि शाम 5.30 बजे तक 4858 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 119 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना का काम आधे से अधिक पूरा किया जा चुका है.

इससे पहले दोपहर करीब 1.30 बजे भी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मतगणना के संबंध में जानकारी दी. आयोग ने कहा कि एक लाख से अधिक ईवीएम के मतों को गिना जाना बाकी है. आयोग ने कहा है कि करीब एक करोड़ मतों की गिनती हो चुकी है.

उप चुनाव आयुक्त, आशीष कुंद्रा का बयान

आयोग के मुताबिक कोरोना की गाइडलाइन के कारण इस बार 63 प्रतिशत पोलिंग बूथ बढ़ाए गए हैं. वहीं एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या 15 सौ से घटाकर एक हजार की गई. बूथ की संख्या 65,000 से बढ़ाकर 1.06 लाख की गई है. ऐसे में मतगणना में सामान्य से अधिक समय लगेगा. आयोग के मुताबिक मतगणना देर रात तक भी चल सकती है क्योंकि इस बार 63 प्रतिशत अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है.

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारों को बताया कि तीन चरण के चुनाव में करीब 4.16 करोड़ मत पड़े थे, जिनमें से दोपहर एक बजे तक एक करोड़ से अधिक मतों की गिनती हो गई थी. अधिकारियों ने कहा कि अभी तक मतणना में कोई तकनीकी परेशानी नहीं आई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इससे पहले दोपहर करीब एक बजे ईटीवी भारत ने बिहार चुनाव परिणाम को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास से बात की. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की संख्या 45% बढ़ने के कारण परिणाम देर शाम तक आएंगे. उन्होंने बताया कि काउंटिंग जारी है. दोपहर के बाद मतों की गिनती रफ्तार पकड़ रही है. शाम तक अधिकांश सीटों के नतीजे सामने आ जाएंगे.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक पूरे राज्य में 4 करोड़ 11 लाख लोगों ने मतदान किया है. उन्होंने बताया कि 95 लाख मतों की गिनती हो गई है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतदान केंद्रों की संख्या 45% बढ़ाई गई है.

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा कि वैसे विधानसभा क्षेत्र जहां 600 या 700 मतदान केंद्र बनाए गए थे. वहां देर रात तक वोटों की गिनती पूरी होगी.

3,755 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हुए हैं. बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर, दूसरे चरण का मतदान 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण का मतदान 15 जिलों की 78 सीटों पर हो चुका है. राज्य के 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. आज कुल 3,755 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आने वाला है.

Last Updated : Nov 10, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details