नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणाम आने में लंबा समय लग सकता है. चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा है कि मतगणना की व्यवस्था में कोरोना के कारण बदलाव हुआ है. उन्होंने कहा कि आयोग ने एक आईटी एप्लिकेशन और एप विकसित किया है, जहां से आधिकारिक और प्रमाणिक नतीजे हासिल किए जा सकते हैं. आयोग ने कहा कि अंतिम चुनाव परिणाम देर रात तक आएंगे.
रात 10 बजे प्रेस वार्ता कर अधिकारी ने बताया कि 243 में से 142 सीटों पर परिणामों की घोषणा कर दी गई है. उप चुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि यदि जरूरत पड़ती है, तो अंतिम अपडेट के लिए वह मध्यरात्री में प्रेस वार्ता कर सकते हैं.
निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि बिहार में शेड्यूल के मुताबिक कुल 7737 राउंड की गिनती होनी है. उन्होंने बताया कि शाम 5.30 बजे तक 4858 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 119 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना का काम आधे से अधिक पूरा किया जा चुका है.
इससे पहले दोपहर करीब 1.30 बजे भी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मतगणना के संबंध में जानकारी दी. आयोग ने कहा कि एक लाख से अधिक ईवीएम के मतों को गिना जाना बाकी है. आयोग ने कहा है कि करीब एक करोड़ मतों की गिनती हो चुकी है.
आयोग के मुताबिक कोरोना की गाइडलाइन के कारण इस बार 63 प्रतिशत पोलिंग बूथ बढ़ाए गए हैं. वहीं एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या 15 सौ से घटाकर एक हजार की गई. बूथ की संख्या 65,000 से बढ़ाकर 1.06 लाख की गई है. ऐसे में मतगणना में सामान्य से अधिक समय लगेगा. आयोग के मुताबिक मतगणना देर रात तक भी चल सकती है क्योंकि इस बार 63 प्रतिशत अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है.