नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) आज 3 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉफ्रेंस करने जा रहा है. ऐसी संभावना है कि आयोग गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) की तारीखों का एलान कर सकता है.
गुजरात और हिमाचल चुनाव की तारीखों का एलान संभव, 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग - EC on Gujarat election schedule
चुनाव आयोग ने आज 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. माना जा रहा है कि इस कॉन्फ्रेंस में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.
गुजरात (Gujarat) में विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर और हिमाचल प्रदेश में नवंबर में खत्म हो रहा है. दोनों ही राज्यों में इस समय बीजेपी की सरकार है. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने गुजरात विधानसभा की 182 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थीं. चुनाव के बाद बीजेपी ने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि, सितंबर 2021 में रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बना दिया गया था.
गुजरात में 2017 में 9 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच वोटिंग हुई थी. 18 दिसंबर को नतीजे आए थे. गुजरात विधानसभा में बहुमत के लिए 92 सीटें जरूरी है. वहीं, हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी. जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) को मुख्यमंत्री बनाया गया था.